एशिया कप तीरंदाजी: भारतीय कंपाउंड तीरंदाजों ने दिखाया दबदबा, भारत 14 पदक जीतकर टॉप पर

भारतीय तीरंदाजों ने एशिया कप तीरंदाजी में अपना दबदबा बनाये रखा. भारत ने 14 पदक जीते. पदकों की संख्या में भारत टॉप पर रहा. सबसे बड़ा कमाल कंपाउंड तीरंदाजों ने किया. महिला और पुरुष दोनों में भारत ने अपना दम दिखाया

By Agency | May 5, 2023 11:53 PM

ताशकंद : भारत के कंपाउंड तीरंदाजों ने एशिया कप चरण दो विश्व रैंकिंग टूर्नामेंट में अपना दबदबा कायम करते हुए सभी पदक अपने नाम किये जिससे शुक्रवार को देश ने सात स्वर्ण, पांच रजत और दो कांस्य के साथ शीर्ष स्थान के साथ अपना अभियान खत्म किया. कंपाउंड तीरंदाजों ने पुरुष और महिला वर्ग में सूपड़ा साफ करते हुए पांच स्वर्ण, दो रजत और दो कांस्य जीते. भारतीय तीरंदाज सभी 10 स्वर्ण पदक जीतने की दौड़ में थे लेकिन रिकर्व तीरंदाज तीन फाइनल हार गये.

भारतीय तीरंदाजों को यह शिकस्त चीन के तीरंदाजों से मिली. इस हार के बाद भी भारत पदक तालिका में शीर्ष पर रहा. टूर्नामेंट में कोरिया ने भाग नहीं लिया था, जिससे भारत और चीन के तीरंदाजों को ज्यादा चुनौती नहीं मिली. पुरुष रिकर्व व्यक्तिगत वर्ग में क्वालीफिकेशन में शीर्ष पर रहने वाले मृणाल चौहान चीन के वांग बाओबिन से 2-6 (29-30, 29-29, 27-28, 26-26) से हार गये.

भारत के 19 साल के तीरंदाज बाओबिन से दो अंक से पिछड़ गये. चीन के तीरंदाज ने पहला और तीसरा सेट मामूली अंतर से जीतकर निर्णायक बढ़त बना ली थी. भारत को संगीता से स्वर्ण पदक की उम्मीद थी लेकिन चौथी वरीयता प्राप्त भारतीय ने 3-1 की बढ़त चौथे सेट में गंवा दी. उन्होंने इस सेट में छह अंक वाला निशाना साधा. चीन की वू जियाक्सिन से उन्हें 3-7 (27-26, 27-27, 26-27, 24-27, 26-30) की शिकस्त मिली.

संगीता, मधु वेदवान और तनीषा वर्मा की रिकर्व महिला टीम को एकतरफा फाइनल में चीन की टीम ने 0-6 (52-56, 47-52, 51-52) से शिकस्त दी. रिकर्व तीरंदाजों ने हालांकि दो स्वर्ण पदक जीत कर इन तीनों हार की निराशा को कम की. भारत की पुरुष और मिश्रित टीम ने फाइनल में चीन की जोड़ियों को शिकस्त दी. मृणाल चौहान, तुषार शेल्के और जयंत तालुकदार ने पुरुष टीम फाइनल में चीन को 5-1 (57-54, 54-54, 54-51) से मात दी.

चौहान और संगीता की मिश्रित टीम जोड़ी ने चीन के खिलाफ पिछड़ने के बाद 5-4 (36-37, 39-39, 37-36, 37-37, 20-18) से मुकाबला अपने नाम किया. कंपाउंड तीरंदाजों ने सुबह के सत्र में शानदार प्रदर्शन किया. परनीत कौर, रागिनी मार्कू और प्रगति की महिला टीम ने कजाकिस्तान को 232-223 से हराकर भारत के स्वर्ण पदक जीतने की शुरुआत की. इसके बाद अभिषेक वर्मा, कुशल दलाल और अमित ने पुरुषों की कंपाउंड टीम स्पर्धा में हांगकांग को 233-226 से हराया. वर्मा और परनीत कौर की कंपाउंड मिश्रित टीम ने कजाकिस्तान को 157-145 से हराकर तीसरा स्वर्ण हासिल किया.

Next Article

Exit mobile version