Bhagwani Devi: फर्राटा दौड़ में गोल्ड जीतने वाली 94 साल की दादी ने जमकर लगाये ठुमके, Watch Video

वरिष्ठ नागरिक श्रेणी में 100 मीटर फर्राटा दौड़ स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाली भगवानी देवी मंगलवार को भारत लौटी. स्वदेश लौटने पर उनका भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत में कहा, मैं बहुत खुश हूं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2022 4:13 PM

हरियाणा की रहने वाली 94 साल की दादी ने 100 मीटर फर्राटा दौड़ (sprint race) में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच डाला. फिनलैंड में आयोजित 2022 वर्ल्ड मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भगवानी देवी (Bhagwani Devi) ने भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता. स्वदेश लौटने के बाद दादी का भव्य स्वागत किया गया.

स्वदेश लौटकर 94 साल की भगवानी देवी ने जमकर लगाये ठुमके

वरिष्ठ नागरिक श्रेणी में 100 मीटर फर्राटा दौड़ स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाली भगवानी देवी मंगलवार को भारत लौटी. स्वदेश लौटने पर उनका भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत में कहा, मैं बहुत खुश हूं. दूसरे देश में मेडल जीतकर अपने देश को गौरवान्वित किया है. इस दौरान उन्होंने अपने समर्थकों के साथ जमकर ठुमके भी लगाये.

Also Read: 94 साल की भगवानी देवी डागर ने फिनलैंड में वर्ल्ड मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मेडल

भगवानी देवी ने 24.74 सेकंड में पूरी की 100 मीटर फर्राटा दौड़

भगवानी देवी ने 2022 वर्ल्ड मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप के वरिष्ठ नागरिक श्रेणी में 100 मीटर फर्राटा दौड़ केवल 24.74 सेकंड में पूरी कर इतिहास रच डाला.

भगवानी देवी को गोल्ड जीतने पर मिल रही बधाई

हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय तथा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने फिनलैंड में आयोजित 2022 वर्ल्ड मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण सहित तीन पदक जीतने पर 94 वर्षीय भगवानी देवी को बधाई दी. खट्टर ने हरियाणा निवासी देवी को बधाई देते हुए कहा कि 94 साल की उम्र में वह पूरी दुनिया के लिए प्रेरणास्रोत बन गई हैं. उन्होंने कहा, उनकी इस उपलब्धि से युवाओं में उत्साह बढ़ेगा. भगवानी देवी ने फिर एक बार साबित कर दिया है कि जीवन में कुछ भी हासिल करने के लिए उम्र कोई बाधा नहीं है. राज्यपाल दत्तात्रेय ने बधाई देते हुए कहा, 94 साल की उम्र में पूरी दुनिया के लिए प्रेरणा स्रोत बनीं भगवानी देवी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. आपकी यह महान उपलब्धि युवाओं में खेलों के प्रति और अधिक उत्साह पैदा करेगी.

खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने बधाई दी

केंद्रीय खेल विभाग ने ट्वीट कर कहा कि भारत की 94 वर्षीय भगवानी देवी ने फिर साबित कर दिया कि उम्र कोई बाधा नहीं है. केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी देवी को उनकी उपलब्धि के लिए बधाई दी. ठाकुर ने ट्वीट कर कहा, उम्र कोई बाधा नहीं है! काफी प्रेरणादायक!.

Next Article

Exit mobile version