21वीं जूनियर वॉलीबॉल चैंपियनशिप : पूर्वी सिंहभूम महिला और हजारीबाग ने पुरुष वर्ग में खिताब पर जमाया कब्जा

महिला वर्ग के पूर्वी सिंहभूम के खिलाड़ियों ने गोड्डा टीम को 25-19, 28-26, 26-24 तथा पुरुष वर्ग के हजारीबाग टीम के खिलाड़ियों ने धनबाद को 18-25, 25-23, 25-21, 25-23 अंक से पराजित किया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2021 8:36 PM

मेदिनीनगर : पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर के जिला स्कूल के मैदान में 15 दिसंबर से चल रहे 21वीं जूनियर राज्य स्तरीय वालीबॉल चैम्पियनशिप संपन्न हुआ. रविवार को महिला व पुरुष वर्ग का फाईनल मैच खेला गया. पलामू जिला वॉलीबॉल एसोसिएशन ने इसका आयोजन किया था. महिला वर्ग में पूर्वी सिंहभूम एवं पुरुष वर्ग में हजारीबाग की टीम ने अपने प्रतिद्वंदी को हराकर चैम्पियनशिप का खिताब जीत लिया.

महिला वर्ग के पूर्वी सिंहभूम के खिलाड़ियों ने गोड्डा टीम को 25-19, 28-26, 26-24 तथा पुरुष वर्ग के हजारीबाग टीम के खिलाड़ियों ने धनबाद को 18-25, 25-23, 25-21, 25-23 अंक से पराजित किया. फाइनल मुकाबला के दौरान दोनों वर्ग के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया. जीत हासिल करने के लिए टीम के खिलाड़ी सक्रियता व तत्परता के साथ संघर्ष कर रहे.

Also Read: पलामू और हजारीबाग मेडिकल कॉलेज में एडमिशन की मिली मंजूरी, MBBS के लिए 100 स्टूडेंट्स ले सकेंगे दाखिला

मुख्य अतिथि पलामू उपायुक्त शशिरंजन, विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा, अपर समाहर्ता सुरजीत सिंह, एसडीओ राजेश कुमार साह, एनडीसी शैलेश सिंह, एसडीपीओ सुरजीत कुमार, झारखंड एसोसिएशन के महासचिव शेखर बोस आदि ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया.

अतिथियों ने विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया. वहीं विजेता व उपविजेता टीम के सभी खिलाड़ियों को उपहार देकर सम्मानित किया गया. समारोह की अध्यक्षता एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सीडी राम ने की. संचालन जिला सचिव दुर्गा जौहरी ने किया.

Also Read: पलामू व हजारीबाग मेडिकल कॉलेज में जल्द शुरू होगा नामांकन, जानें कितने सीटों पर एडमिशन की मिली मंजूरी

मैच के सफल संचालन में सक्रिय भूमिका रेफरी संजय ठाकुर, सुनील कुमार राय, राजेश कुमार सिंह, श्वेतांक सेन, धनरजन शर्मा, रोहित मिश्रा, जयगन सिंह, अमरजीत खरे, अभिलाष चंचल, रवीद्र उरांव, संजय कुमार गुप्ता आदि को सम्मानित किया गया.

रिपोर्ट : राकेश पाठक

Next Article

Exit mobile version