Yogini Ekadashi 2022: योगिनी एकादशी व्रत कर रहे तो इस दिन गलती से भी न करें ये काम

Yogini Ekadashi 2022: एक साल में कुल 24 एकादशी तिथि पड़ती और सभी एकादशी को अलग-अलग नामों से जाना जाता है. एकादशी व्रत भगवान विष्णु को समर्पित है. आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी को योगिनी एकादशी के नाम से जाना जाता है. योगिनी एकादशी के दिन कुछ कार्य न करने की सलाह दी जाती है. जानें

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2022 6:01 PM

Yogini Ekadashi 2022: आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी व्रत 24 जून 2022, शुक्रवार को मनायी जा रही है. इस दिन योगिनी एकादशी व्रत रखा जा रहा है जो भगवान विष्णु को समर्पित होता है. हिंदू धर्म में ऐसी मान्यता है कि इस दिन व्रत रखने से सारे पाप मिटते हैं. सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है और 88000 ब्राह्मणों को भोजन कराने के बराबर फल मिलता है. कई ऐसे कार्य भी जो इस दिन करने से जातक पर इसका बुरा प्रभाव पड़ता है. ज्योतिष विशेषज्ञ संजीत कुमार मिश्रा से जानें योगिनी एकादशी के दिन क्या नहीं करना चाहिए. योगिनी एकादशी पूजा का शुभ मुहूर्त, (Yogini Ekadashi 2022 shubh muhurat) पारण का समय नोट कर लें.

Yogini Ekadashi 2022: योगिनी एकादशी के दिन भूल कर भी न करें ये कार्य

  • शाम के समय सोना नहीं चाहिए.

  • साथ ही साथ किसी पर क्रोधित नहीं होना चाहिए.

  • किसी से वाद-विवाद या लड़ाई-झगड़ा भी करने से बचना चाहिए.

  • इस दिन सादा या सात्विक भोजन करना चाहिए.

  • इस दिन भूल कर भी चावल का सेवन नहीं करना चाहिए.

  • ऐसा करने वाले मनुष्य अगले जन्म में रेंगने वाले जीव की योनि में जन्म लेते हैं.

  • इस दिन शारीरिक संबंध बनाने से बचना चाहिए.

Yogini Ekadashi 2022: योगिनी एकादशी तिथि, शुभ मुहूर्त

योगिनी एकादशी शुक्रवार, जून 24, 2022 को

एकादशी तिथि प्रारम्भ – जून 23, 2022 को रात 09 बजकर 41 मिनट पर शुरू 

एकादशी तिथि समाप्त – जून 24, 2022 को रात 11बजकर 12 मिनट पर खत्म 

उदया तिथि के कारण योगिनी एकादशी व्रत 24 जून को रखा जाएगा.

इस समय न करें योगिनी एकादशी पूजा

राहुकाल- सुबह 10 बजकर 51 मिनट से दोपहर 12 बजकर 31 मिनट तक

विडाल योग-  सुबह 05 बजकर 51 मिनट  से 08 बजकर 04 मिनट तक 

यमगण्ड- शाम 03 बजकर 51 मिनट से 05 बजकर 31 मिनट तक  

गुलिक काल-  सुबह 07 बजकर 31 मिनट से 09 बजकर 11 मिनट तक

Also Read: Yogini Ekadashi 2022:कब है योगिनी एकादशी?इस व्रत से मिलता है 88 हजार ब्राह्मणों को भोजन कराने जितना पुण्य
योगिनी एकादशी का पारण मुहूर्त

पारण का समय- 25 जून सुबह 05 बजकर 51 मिनट से 8 बजकर 31 मिनट पर.

Next Article

Exit mobile version