Skandamata Ki Aarti: सौभाग्य की प्राप्ति के लिए नवरात्रि के पांचवें दिन स्कंदमाता की करें आरती

Skandamata Ki Aarti: नवरात्रि 2022 के पांचवें दिन यानी 30 सितंबर को स्कंदमाता की पूजा है. इन दिन विधि-विधान के साथ माता की पूजा करने के बाद आरती भी जयरी पढ़ें. स्कंदमाता को मन की इच्छा पूर्ण करने वाली देवी माता गया है. भक्ति भाव से पूजा करने वाले भक्तों की मनोकामना माता जरूर पूरी करती हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 29, 2022 12:46 PM

Skandamata Ki Aarti: नवरात्रि के पांचवें दिन स्कंदमाता (Skandamata) की पूजा होती है. इस बार यानी शारदीय नवरात्रि 2022 में स्कंदमाता की पूजा 30 सिंतबर, दिन शुक्रवार को है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार कुमार स्कंद कार्तिकेय की माता के कारण इन्हें स्कंदमाता कहा जाता है. भगवान स्कंद बालरूप में इनकी गोद में विराजमान है. नवरात्रि के पांचवें दिन स्कंदमाता की पूजा के दौरान अपने जीवन में सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना के साथ यह आरती जरूर सुनें या गायें. आगे है स्कंदमाता की आरती (Skandamata Ki Aarti In Hindi) हिंदी में.

स्कंदमाता की आरती (Skandamata Ki Aarti)

जय तेरी हो अस्कंध माता
पांचवा नाम तुम्हारा आता
सब के मन की जानन हारी
जग जननी सब की महतारी
तेरी ज्योत जलाता रहू मै
हरदम तुम्हे ध्याता रहू मै
कई नामो से तुझे पुकारा
मुझे एक है तेरा सहारा
कही पहाड़ो पर है डेरा
कई शेहरो मै तेरा बसेरा
हर मंदिर मै तेरे नजारे
गुण गाये तेरे भगत प्यारे
भगति अपनी मुझे दिला दो
शक्ति मेरी बिगड़ी बना दो
इन्दर आदी देवता मिल सारे
करे पुकार तुम्हारे द्वारे
दुष्ट दत्य जब चढ़ कर आये
तुम ही खंडा हाथ उठाये
दासो को सदा बचाने आई
‘चमन’ की आस पुजाने आई

Also Read: Navratri 2022 Day 5: नवरात्रि के पाचवें दिन करें स्कंदमाता की उपासना, पूजा विधि, मंत्र, महत्व जान लें
स्कंदमाता की आरती वीडियो देखें, सुनें

Next Article

Exit mobile version