Phulera Dooj Upay: फुलेरा दूज आज, वैवाहिक जीवन या प्रेम विवाह में आ रही अड़चन, तो करें ये उपाय

Phulera Dooj Upay: आज फुलेरा दूज तिथि है. आज के दिन फूलों की होली खेलने की परंपरा है. साथ ही वैवाहिक जीवन में प्रेम की कमी हो या प्रेम विवाह होने में किसी तरह की परेशानी आ रही हो या विवाह होने में किसी तरह की अड़चन हो तो फुलेरा दूज के दिन कुछ उपाय करने से ये परेशानी दूर होती है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 4, 2022 10:40 AM

Phulera Dooj 2022: फाल्‍गुन माह (Phalguna Month) के शुक्‍ल पक्ष की द्वितीया तिथि को फुलेरा दूज (Phulera Dooj 2022) के नाम से जाना जाता है. इस दिन राधा और श्रीकृष्ण (Radha-Shri Krishna) की खास पूजा की जाती है धार्मिक मान्यता है कि इसी दिन भगवान श्रीकृष्ण ने होली (Holi) खेलने की शुरुआत की थी. इस बार फूलेरा दूज का उत्सव आज यानी 4 मार्च 2022 को मनाया जा रहा है. इस दिन को होली के शुभारंभ का दिन भी माना जाता है. ज्योतिष के अनुसार यदि वैवाहिक जीवन में प्रेम की कमी हो या प्रेम विवाह होने में किसी तरह की परेशानी आ रही हो या विवाह होने में किसी तरह की अड़चन हो तो फुलेरा दूज के दिन कुछ उपाय करने से ये परेशानी दूर होती है. आगे पढ़ें फुलेरा दूज के दिन कौन से उपाय करने चाहिए.

फुलेरा दूज के दिन सच्चे मन से करें राधा-कृष्ण की पूजा

ऐसा मान्यता है कि फुलेरा दूज के दिन राधा-कृष्ण की सच्चे मन से पूजा करने से उनका आशीर्वाद मिलता है. यदि आपके वैवाहिक जीवन में किसी तरह की परेशानी आ रही हो. प्रेम विवाह होने में कोई बाधा हो या विवाह होने में कोई अड़चन आ रही हो तो फुलेरा दूज के दिन ये उपाय जरूर करें.

Phulera Dooj 2022: फुलेरा दूज उपाय

  • फुलेरा दूज के दिन गाय, गाय की बछिया या मोर को आहार दें. मान्यता है कि ऐसा करने से राधा-कृष्ण का आशीर्वाद मिलता है.

  • मंदिर में जाकर चंदन से भोजपत्र पर अपने प्रेमी या प्रेमिका का नाम लिखेंऔर उसे श्री कृष्ण के श्रीचरणों में अर्पित करें और अपने प्यार को सफल करने की प्रार्थना करें.

  • यदि आपका विवाह नहीं हो पा रहा, किसी कारण बात बनते-बनते बिगड़ जाती है तो ऐसे लोगों को फुलेरा दूज के दिन राधा-कृष्ण की विशेष पूजा करने की सलाह दी जाती है. ऐसा करने से विवाह संबंधी सारी बाधाएं दूर हो जाती हैं.

  • फुलेरा दूज के दिन राधी-कृष्ण को श्रृंगार की वस्तुएं अर्पित करनी चाहिए. चढ़ाई गई श्रृंगार की वस्तुओं में से कोई एक चीज राधा-कृष्ण के आशीर्वाद स्वरूप अपने पास रख लें. ऐसा करने से विवाह जल्द होता है.

  • राधा-कृष्ण मंदिर में जाकर उन्हें रंग-बिरंगे फूल अर्पित करने से वैवाहिक जीवन अच्छा होता है. प्यार बढ़ता है.

  • फुलेरा दूज के दिन राधा-कृष्ण मंदिर में जाकर पीले वस्त्र, पीली मिठाई और पीले फूल अर्पित करने से प्रेम विवाह में आर रही बाधाएं दूर होती हैं.

Next Article

Exit mobile version