Palmistry: हथेली की इस लकीर में छिपा है कम उम्र में अमीर बनने का रहस्य, बहुत भाग्यशाली होते हैं ऐसे लोग
Palmistry: हस्तरेखा शास्त्र एक ऐसी प्राचीन विधा है, जिसमें हथेली की रेखाओं, पर्वतों और हाथों की बनावट के आधार पर व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य का आकलन किया जाता है। माना जाता है कि हथेली पर 'M' निशान वाले लोग अत्यंत भाग्यशाली होते हैं. आइए, ज्योतिषाचार्य एवं हस्तरेखा विशेषज्ञ चंद्रशेखर सहस्त्रबाहु से जानते हैं इस विशेष निशान वाले लोगों के अद्भुत गुणों के बारे में.
Palmistry:हस्तरेखा शास्त्र एक प्राचीन विधा है. जिसमें हथेली की रेखाओं, पर्वतों और हाथों की बनावट के आधार पर किसी व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य का आकलन किया जाता है. हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार हथेली में बनने वाला “M” का निशान एक शुभ संकेत माना जाता है. आइए जानते हैं पिछले एक दशक से भी अधिक समय से कार्यरत ज्योतिषाचार्य एवं हस्तरेखा विशेषज्ञ चंद्रशेखर सहस्त्रबाहु: से “M” निशान ईमानदारी, सफलता और अटूट संकल्प का प्रतीक क्यों माना जाता है? इसके साथ ही जिन लोगों की हथेली में साफ और स्पष्ट “M” का निशान होता है उस व्यक्ति में कौन सी खास गुण पाए जाते हैं.
कैसे बनता है हथेली में M लाइन
हथेली में M निशान होना सिर्फ संयोग नहीं है. बल्कि इसमें जातकों के कई गुणों और व्यवहार का रहस्य छिपा है. यह चिन्ह हथेली की चार मुख्य रेखाओं, जीवन रेखा, मस्तिष्क रेखा, हृदय रेखा और भाग्य रेखा के मिलन से बनता है. जिनके हाथ में यह साफ बनता है. उन्हें भाग्य का हमेशा साथ मिलता है.
नेतृत्व क्षमता
हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार ऐसे लोग में जन्म से लीडरशिप का गुण पाया जाता है. ऐसे लोग मैनेजमेंट, प्रशासन, राजनीति या बिजनेस जैसे क्षेत्रों में करियर बनाना अधिक पसंद करते हैं.
‘M’निशान वाले लोगों को जीवन में धन की कमी नहीं होती है
मान्यता है कि M निशान वाले लोगों को जीवन में धन की कमी नहीं होती है. आर्थिक उन्नति और धन लाभ का योग बना रहता है. वे लोग सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं. जिससे सामाज में ख्यति प्राप्त होती हैं.
कठिन परिस्थितियों में भी सही फैसला लेने में सक्षम होते हैं
इनमें निर्णय लेने की क्षमता अधिक होती है. इसलिए ये कोई भी फैसला लेने में संकोच नहीं करते हैं. ये कठिन परिस्थितियों में भी सही फैसला लेने में सक्षम होते हैं.
‘M’ चिन्ह वाले लोग अपनी ईमानदारी और मजबूत अंतर्ज्ञान के लिए जाने जाते हैं
जिन लोगों की हथेली पर ‘M’ का निशान होता है, समाज में उनकी पहचान एक ईमानदार व्यक्ति के रूप में बनी रहती है. ऐसे लोगों का अंतर्ज्ञान बहुत मजबूत होता है. जिसके कारण ये सही और गलत के बीच का अंतर आसानी से समझ जाते हैं और निर्णय अपने हित में लेते हैं.
कठिन परिश्रम से मिलती है तरक्की
हस्तरेखा विशेषज्ञों के अनुसार, ‘M’निशान वाले लोग अत्यंत मेहनती होते हैं. इस निशान वाले लोग जहां जाते हैं. वहां खुद को साबित कर देते हैं. वे लोग अपने काम के प्रति ईमानदार रहते हैं और हर कार्य समय पर पूर्ण करते हैं. यही कारण है कि उन्हें अपने कार्यक्षेत्र में विशेष उपलब्धियां प्राप्त होती हैं.
ध्यान देने वाली बातें
हथेली में ‘M’का निशान आमतौर पर जीवन रेखा, मस्तिष्क रेखा, हृदय रेखा और भाग्य रेखा के आपस में मिलने से बनता है. यदि यह चिन्ह दाएं हाथ में हो, तो इसे व्यक्ति के वर्तमान कर्म और मेहनत से जोड़कर देखा जाता है. अगर यह चिन्ह बाएं हाथ में हो तो इसे जन्म के गुणों से जोड़कर देखा जाता है और छिप्पी हुई संभावनाओं को दर्शाती है. प्रत्येक व्यक्ति की हथेली में यह निशान होना जरूरी नहीं है. ध्यान देने वाली बात यह है कि इसके न होने का अर्थ यह नहीं कि व्यक्ति असफल होगा.
ज्योतिषाचार्य चंद्रशेखर सहस्त्रबाहु:
ज्योतिष एवं हस्त रेखा विशेषज्ञ | 12 साल का अनुभव
Mo- +91 8620920581
