Numerology Prediction 2026: सूर्य का वर्ष 2026 बदलेगा दुनिया का मिजाज
Numerology Prediction 2026: अंक ज्योतिष के अनुसार आने वाला साल सूर्य की ऊर्जा से भरपूर रहेगा. अंक 1 के प्रभाव में सत्ता, संघर्ष, तकनीकी बदलाव और आध्यात्मिक जागरण के संकेत मिलते हैं. यह वर्ष वैश्विक स्तर पर बड़े परिवर्तन, आर्थिक उतार-चढ़ाव और मानसिक चेतना को प्रभावित कर सकता है.
Numerology Prediction 2026: साल 2026 अंक ज्योतिष के लिहाज़ से बेहद खास माना जा रहा है. 2026 का योग (2+0+2+6) करने पर ईयर नंबर (Year Number) 1 बनता है, जिसका स्वामी सूर्य (Sun) है. सूर्य शक्ति, नेतृत्व, अहंकार और सत्ता का प्रतीक माना जाता है. यही कारण है कि ज्योतिषाचार्यों के अनुसार 2026 में पूरी दुनिया पर सूर्य की ऊर्जा का गहरा प्रभाव देखने को मिल सकता है. आइए जानें इसके बारे में ज्योतिषाचार्य डॉ एन के बेरा क्या कहते हैं
2026 के मुख्य अंक और ग्रह प्रभाव
अंक ज्योतिष के अनुसार 2026 के तीन प्रमुख प्रभावशाली तत्व होंगे:
- Global Psychic Number: 1 (Sun)
- Global Destiny Number: 1 (Sun)
- Numerology Grid: 1, 2 और 6
- इन अंकों में सूर्य (1), चंद्रमा (2) और शुक्र (6) की ऊर्जाएं सक्रिय रहेंगी. इसका असर सत्ता, जनता की भावनाओं और भोग-विलास तीनों क्षेत्रों में दिखाई देगा.
World Predictions 2026: सत्ता संघर्ष और टकराव
सूर्य और मंगल जैसी उग्र ऊर्जा के कारण 2026 में वैश्विक स्तर पर टकराव की स्थिति बन सकती है.
- रूस-यूक्रेन (Russia-Ukraine) युद्ध और तेज हो सकता है
- चीन-ताइवान (China-Taiwan) के बीच तनाव बढ़ सकता है
- मिडिल ईस्ट (Middle East) में हालात और गंभीर हो सकते हैं
- अमेरिका सहित 4-6 देशों में सत्ता परिवर्तन के संकेत मिलते हैं
- कई बड़े नेता पद से हट सकते हैं और नए चेहरे उभर सकते हैं.
टेक रिवॉल्यूशन और मेंटल हेल्थ पर असर
2026 में एआई (AI), रोबोट्स और निगरानी प्रौद्योगिकी (Surveillance Technology) तेजी से बढ़ेगी. लेकिन इसके साथ-साथ चिंता, नींद की बीमारी, युवाओं का अकेलापन, जैसी समस्याएं भी बढ़ सकती हैं, जिससे वैश्विक मानसिक स्वास्थ्य संकट (Global Mental Health Crisis) की स्थिति बन सकती है.
ये भी पढ़ें: कन्या राशि वाले जातकों का करियर से लेकर प्रेम, स्वास्थ्य और परिवार तक कैसा रहेगा नया साल?
आर्थिक संकेत: गिरावट के साथ अवसर भी
अंक 6 और 2 की अधिकता के कारण मार्केट क्रैश (Stock Market Crash), रियल एस्टेट (Real Estate) में झटका संभव है. हालांकि धन योग बनेगा, लेकिन सावधानी बेहद जरूरी होगी.
2026 स्प्रिचुअल अवेकनिंग का दौर
ज्योतिष मानता है कि जब दुनिया संकट में जाती है, तब आध्यात्मिक चेतना जागृत होती है. 2026 में लोग अंक ज्योतिष, ज्योतिष, मेडिटेशन (Numerology, Astrology और Meditation) की ओर तेजी से आकर्षित होंगे और “अंदर की शक्ति” को पहचानने की कोशिश करेंगे. साल 2026 बदलाव, संघर्ष और आध्यात्मिक जागरण – तीनों का संगम साबित हो सकता है.
