Numerology: सबसे अच्छे पति बनते हैं इस मूलांक के आदमी, जिंदगीभर करते हैं जीवनसाथी से प्यार

Numerology: हर किसी के जीवन में उनके पार्टनर यानी जीवनसाथी की भूमिका सबसे अहम होती है. कहा जाता है कि जीवन में अंत में सभी साथ छोड़ देते हैं, लेकिन जीवनसाथी ही एक ऐसा इंसान होता है जो हर सुख-दुख में साथ खड़ा रहता है. इसलिए एक अच्छा जीवनसाथी मिलना बेहद जरूरी होता है. अंकशास्त्र में ऐसे दो मूलांकों के व्यक्तियों के बारे में बताया गया है, जो अपने गुणों के कारण अक्सर अच्छे जीवनसाथी साबित होते हैं.

By Neha Kumari | December 22, 2025 9:12 AM

Numerology:  मूलांक किसी भी इंसान की जन्मतिथि को जोड़कर निकाला गया वह अंक होता है, जिसके माध्यम से व्यक्ति के भविष्य, व्यवहार, स्वभाव और भाग्य के बारे में जानकारी प्राप्त की जाती है. हर व्यक्ति का उसकी जन्मतिथि के अनुसार अलग-अलग मूलांक होता है. अंकशास्त्र के अनुसार मूलांक 1 से 9 के बीच होते हैं और प्रत्येक अंक का एक अलग स्वामी ग्रह होता है, जो व्यक्ति के स्वभाव, व्यवहार और भाग्य पर प्रभाव डालता है. आज हम मूलांक 2 और मूलांक 4 के व्यक्तियों के स्वभाव, व्यवहार और गुणों के बारे में चर्चा करेंगे.

मूलांक 2

अंकशास्त्र के अनुसार महीने की 2, 11 और 20 तारीख को जन्मे व्यक्तियों का मूलांक 2 होता है. ये लोग स्वभाव से बेहद भावुक होते हैं. इन्हें रिश्तों को निभाना अच्छी तरह आता है. ये अपने पार्टनर के प्रति बहुत ही वफादार होते हैं और जिस व्यक्ति के साथ रहते हैं, उसका पूरा ख्याल रखते हैं.


ये अपने प्रियजनों की हर जरूरत को पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास करते हैं और अपने दायित्वों से कभी पीछे नहीं हटते. ये अपने जीवनसाथी से बेहद प्रेम करते हैं. इन्हीं गुणों के कारण मूलांक 2 के व्यक्ति अच्छे और जिम्मेदार जीवनसाथी साबित होते हैं.

मूलांक 4

महीने की 4, 13 और 22 तारीख को जन्मे व्यक्तियों का मूलांक 4 होता है. इस अंक के स्वामी ग्रह राहु हैं, जिसके कारण मूलांक 4 के व्यक्ति स्वभाव से रहस्यमय और गंभीर होते हैं. इनके मन में क्या चल रहा है, इसका अंदाजा दूसरों के लिए लगाना आसान नहीं होता.


ये अपने रिश्तों को लेकर बेहद गंभीर और संवेदनशील होते हैं. ये अपने पार्टनर के प्रति समर्पित रहते हैं और किसी भी समस्या को जीवनसाथी से बातचीत करके सुलझाना पसंद करते हैं, बजाय रिश्ता खत्म करने के. इन्हें अपने जीवनसाथी का सम्मान करना अच्छी तरह आता है. एक बार जिसे ये पसंद कर लेते हैं, उसके साथ पूरा जीवन बिताने की इच्छा रखते हैं.

यह भी पढ़ें: Numerology: लड़ाई-झगड़े में सबसे आगे होती हैं इस मूलांक की लड़कियां, बात-बात पर जाती हैं भड़क

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी केवल मान्यताओं और परंपरागत जानकारियों पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी तरह की मान्यता या जानकारी की पुष्टि नहीं करता है.