Magh Month 2022: इस दिन से शुरु होने वाला माघ का महीना, जानें माह के प्रमुख व्रत त्योहार

Magh Month 2022: इस बार माघ मास की शुरुआत 18 जनवरी से होने वाली है. आइए जानते हैं कि पवित्र माघ मास की महिमा क्या है और इस दौरान क्या करना शुभ होता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2022 3:47 PM

हिंदू पंचांग के अनुसार माघ मास भगवान श्रीकृष्ण को को अत्यंत प्रिय है. इस महीने किसी पवित्र नदी में स्नान करने से सभी पापों से मुक्ति मिलने की मान्‍यता है. इस बार माघ मास की शुरुआत 18 जनवरी से होने वाली है. जिसका समापन 16 फरवरी, 2022 को होगा. मान्यता है कि माघ मास का संबंध भगवान कृष्ण के माधव स्वरुप से है. जानते हैं कि पवित्र माघ मास की महिमा क्या है और इस दौरान क्या करना शुभ होता है.

माघ मास का महत्व

हर माह का अपना एक अलग महत्व होता है. माघ मास से एक पौराणिक कथा जुड़ी है, जो काफी प्रचलित है. कथा के अनुसार, गौतमऋषि ने माघ मास में इन्द्रेदव को श्राप दिया था. इन्द्रेदव द्वारा क्षमा याचना करने के बाद भी गौतम ऋषि नहीं माने और उन्होंने माघ मास में ही इन्द्रेदव को गंगा स्नान कर प्रायश्चित करने को कहा, जिसके बाद इन्द्रेदव ने गौतम ऋषि की बात मानते हुए गंगा स्नान किया था, जिसके फलस्वरूप इन्द्रदेव को गौतमऋषि के श्राप से मुक्ति मिली थी, इसीलिए इस माह में माघी पूर्णिमा व माघी अमावस्या के दिन का स्नान पवित्र माना जाता है.

माघ माह के व्रत और त्योहार

  • 18 जनवरी को शुरू होगा माघ माह.

  • 21 जनरवरी- माह का पहला व्रत सकट चौथ या लंबोदर संकष्टी चतुर्थी.

  • 23 जनवरी- सुभाष चंद्र बोस जयंती है.

  • 25 जनवरी- कालाष्टमी है (काल भैरव भगवान की पूजा-उपासना का दिन).

  • 26 जनवरी- गणतंत्र दिवस.

  • 28 जनवरी- षटतिला एकादशी.

  • 30 जनवरी- मेरु त्रयोदशी, प्रदोष व्रत, मासिक शिवरात्रि और गांधी जी पुण्यतिथि.

  • 31 जनवरी- अमावस्या.

  • 1 फरवरी- मौनी अमावस्या

  • 2 फरवरी- माघ अमावस्या.

  • 2 फरवरी- गुप्त नवरात्रि प्रारंभ.

  • 4 फरवरी- विनायक चतुर्थी.

  • 5 फरवरी- वसंत पंचमी और सरस्वती पूजा.

  • 6 फरवरी- स्कंन्द षष्ठी है.

  • 7 फरवरी- रथ सप्तमी, भीष्म अष्टमी और नर्मदा जयंती.

  • 8 फरवरी- मासिक दुर्गाष्टमी और मासिक कार्तिगाई.

  • 10 फरवरी- रोहिणी व्रत.

  • 12 फरवरी- जया एकादशी.

  • 13 फरवरी- कुंभ संक्राति और भीष्म द्वादशी.

  • 14 फरवरी- प्रदोष व्रत.

  • 16 फरवरी- गुरु रविदास और ललिता जयंती.

  • 16 फरवरी- माघ पूर्णिमा.

Next Article

Exit mobile version