Jivitputrika Vrat Aarti: जीवित्पुत्रिका व्रत पूजा शुरू, पूजा के बाद यहां पढ़ें जितिया आरती और देखे Video

Jivitputrika Vrat Aarti, Jivitputrika Vrat 2020, Jitiya, puja vidhi, shubh muhurt : आज जीवित्पुत्रिका व्रत माताएं रखी है. आज महिलाएं बच्चों की समृद्धि और उन्नत के लिए निर्जला व्रत रखकर जिउतिया माता की पूजा कर रही हैं. पूजा के बाद जितिया की आरती करना जरूरी माना जाता है. मान्यता है कि पूजा के बाद यह आरती जरूर करनी चाहिए. जितिया पूजा के बाद अगर आरती नहीं करने पर पूजा अधूरी रह जाती है और पूजा का पूरा फल नहीं मिलता है. आइए यहां पढ़ आरती और देखे Arati Video

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 10, 2020 8:40 PM

Jivitputrika Vrat Aarti, Jivitputrika Vrat 2020, Jitiya, puja vidhi, shubh muhurt : आज जीवित्पुत्रिका व्रत माताएं रखी है. आज महिलाएं बच्चों की समृद्धि और उन्नत के लिए निर्जला व्रत रखकर जिउतिया माता की पूजा कर रही हैं. पूजा के बाद जितिया की आरती करना जरूरी माना जाता है. मान्यता है कि पूजा के बाद यह आरती जरूर करनी चाहिए. जितिया पूजा के बाद अगर आरती नहीं करने पर पूजा अधूरी रह जाती है और पूजा का पूरा फल नहीं मिलता है. आइए यहां पढ़ आरती और देखे Arati Video


जीवित्पुत्रिका व्रत या जितिया की आरती

ओम जय कश्यप नन्दन, प्रभु जय अदिति नन्दन।

त्रिभुवन तिमिर निकंदन, भक्त हृदय चन्दन॥ ओम जय कश्यप…

सप्त अश्वरथ राजित, एक चक्रधारी।

दु:खहारी, सुखकारी, मानस मलहारी॥ ओम जय कश्यप…

सुर मुनि भूसुर वन्दित, विमल विभवशाली।

अघ-दल-दलन दिवाकर, दिव्य किरण माली॥ ओम जय कश्यप…

सकल सुकर्म प्रसविता, सविता शुभकारी।

विश्व विलोचन मोचन, भव-बंधन भारी॥ ओम जय कश्यप…

कमल समूह विकासक, नाशक त्रय तापा।

सेवत सहज हरत अति, मनसिज संतापा॥ ओम जय कश्यप…

नेत्र व्याधि हर सुरवर, भू-पीड़ा हारी।

वृष्टि विमोचन संतत, परहित व्रतधारी॥ ओम जय कश्यप…

सूर्यदेव करुणाकर, अब करुणा कीजै।

हर अज्ञान मोह सब, तत्वज्ञान दीजै॥ ओम जय कश्यप…

जिउतिया व्रत का मंत्र

कर्पूरगौरं करुणावतारं संसारसारं भुजगेन्द्रहारम्।

सदा बसन्तं हृदयारविन्दे भवं भवानीसहितं नमामि।

posted by: Radheshyam kushwaha

Next Article

Exit mobile version