Janmashtami ki shubhkamnaye : हांडी से दही चुराने आया कृष्ण कन्हाई…जन्माष्टमी पर दोस्तों से शेयर करें ये वायरल ट्रेंडिंग विशेज और मैसेज

Happy Krishna Janmashtami 2020 Wishes, Quotes, Images, Messages, Wallpaper, Status, Photos, Pics : इस साल जन्माष्टमी 2020 (Happy Janamastami 2020) 11 और 12 अगस्त को मनाई जा रही है. भाद्रपद कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि (Janmashtami Panchang) को मनाए जाने वाले इस पर्व को लेकर देशभर में आशंकाएं हैं कि ये किस दिन मनाया जाए. तो आपको बता दें कि 12 अगस्त को कृष्ण जन्माष्टमी (Krishnashtami) की पूजा का शुभ मुहूर्त रात 12 बजकर 5 मिनट से लेकर 12 बजकर 47 मिनट तक ही है. यानी पूजा सिर्फ 43 मिनट तक ही सबसे उत्तम समय में किया जा सकेगा. इस बार जन्माष्टमी पर वृद्धि संयोग की बात ज्योतिषाचार्य कर रहे हैं जो अति उत्तम माना जाता है. जन्माष्टमी के दिन लोग श्रीकृष्ण के लिए उपासना यानी जन्माष्टमी व्रत (Happy Janmashtami Vrat) रखते हैं साथ ही डिजिटल युग में अब लोग एक दूसरे को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं भी भेजते हैं. तो आप भी अपनों को व्हाट्सऐप या फेसबुक के जरिए इन मैसेज, ग्रीटिंग्स या SMS को अभी भेजिए...

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2020 2:07 PM

मुख्य बातें

Happy Krishna Janmashtami 2020 Wishes, Quotes, Images, Messages, Wallpaper, Status, Photos, Pics : इस साल जन्माष्टमी 2020 (Happy Janamastami 2020) 11 और 12 अगस्त को मनाई जा रही है. भाद्रपद कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि (Janmashtami Panchang) को मनाए जाने वाले इस पर्व को लेकर देशभर में आशंकाएं हैं कि ये किस दिन मनाया जाए. तो आपको बता दें कि 12 अगस्त को कृष्ण जन्माष्टमी (Krishnashtami) की पूजा का शुभ मुहूर्त रात 12 बजकर 5 मिनट से लेकर 12 बजकर 47 मिनट तक ही है. यानी पूजा सिर्फ 43 मिनट तक ही सबसे उत्तम समय में किया जा सकेगा. इस बार जन्माष्टमी पर वृद्धि संयोग की बात ज्योतिषाचार्य कर रहे हैं जो अति उत्तम माना जाता है. जन्माष्टमी के दिन लोग श्रीकृष्ण के लिए उपासना यानी जन्माष्टमी व्रत (Happy Janmashtami Vrat) रखते हैं साथ ही डिजिटल युग में अब लोग एक दूसरे को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं भी भेजते हैं. तो आप भी अपनों को व्हाट्सऐप या फेसबुक के जरिए इन मैसेज, ग्रीटिंग्स या SMS को अभी भेजिए…

लाइव अपडेट

Happy Janmashtami 2020

बंसी बजाकर जिसने नचाया..

माखन चुराकर जिसने खाया,

बंसी बजाकर जिसने नचाया,

खुशी मनाओ उसके जन्‍मदिन की,

जिसने दुनिया को प्रेम का पाठ पढ़ाया!

कृष्‍ण जन्‍माष्‍टमी की शुभकामनाएं!!!

Happy Janmashtami 2020 : करते हो तुम कन्हैया...

मेरा आपकी कृपा से,

सब काम हो रहा है,

करते हो तुम कन्हैया,

मेरा नाम हो रहा है पतवार के बिना हे,

मेरी नाव चल रही है,

बस होता रहे हमेशा,

जो कुछ भी हो रहा हैं !

Happy Janmashtami

Happy Janmashtami 2020 : वरना गोरी राधा, सांवले कृष्णा की दीवानी ना होती...

हर शाम हर किसी के लिए सुहानी नहीं होती,

हर प्यार के पीछे कोई कहानी नहीं होती,

कुछ तो असर होता हैं दो आत्मा के मेल का,

वरना गोरी राधा, सांवले कृष्णा की दीवानी ना होती!!

Happy Janmashtami

Happy Janmashtami : कान्हा की लीला हैं सबसे प्यारी..

देखो फिर जन्माष्टमी आयी हैं,

माखन की हांडी ने फिर मिठास बढ़ाई हैं,

कान्हा की लीला हैं सबसे प्यारी,

वो दे तुम्हे दुनिया भर की खुशिया सारी

Happy Janmashtami

Happy Janamasthami : लोगों की रक्षा करने, एक अंगुली पर पहाड़ उठाया..

लोगों की रक्षा करने,

एक अंगुली पर पहाड़ उठाया,

उसी कन्‍हैया की याद दिलाने

जन्‍माष्‍टमी का पावन दिन आया!!!

Happy Janamasthami

Happy Janmashtami 2020 : माखन का कटोरा, मिश्री का थाल..

माखन का कटोरा,

मिश्री का थाल,

मिट्टी की खुशबू,

बारिश की फुहार,

राधा की उम्मीदे,

कृष्ण का प्यार,

मुबारक हों आपको,

जन्माष्टमी का त्यौहार.

Happy Janmashtami : श्री कृष्‍ण की कृपा आप पर बरसे..

श्री कृष्‍ण की कृपा आप पर बरसे,

आप खुशियों के दीप जलाएं,

परेशान आपसे आंखें चुराए!

कृष्‍ण जन्‍मोत्‍सव की आपको शुभकामनाएं!!

Happy Janmashtami

Happy Janmashtami 2020 : जय हो कन्हैया लाल की..

नंदांचे घर आनंद भोयो,

जोंग नंद यांचे घर गोपाळ गायू,

जय हो मुरलीधर गोपाल की,

जय हो कन्हैया लाल की

Happy Janmashtami 2020 : वो काला बांसुरी वाला..

वो काला बांसुरी वाला

ऐसी रास रचाए

सुध-बुध अपनी खो दें गोपियां

मुरली ऐसी मधुर बजाए

जन्मदिन है आज उस नटखट का

कान्हा जिसे सब लोग बुलाएं

हैप्पी कृष्ण जन्माष्टमी 2020

Happy Janmashtami 2020 : माखन चोर नन्द किशोर..

माखन चोर नन्द किशोर, बांधी जिसने प्रीत की डोर

जन्माष्टमी की ढेरों बधाईयां

हैप्पी कृष्ण जन्माष्टमी 2020 : जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया..

माखन चुराकर जिसने खाया,

बंसी बजाकर जिसने नचाया,

खुशी मनाओ उसके जन्मदिन की,

जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया।

हैप्पी कृष्ण जन्माष्टमी 2020

हैप्पी कृष्ण जन्माष्टमी 2020 : कृष्णा तेरी गलियों का जो आनंद है..

कृष्णा तेरी गलियों का जो आनंद है

वो दुनिया के किसी कोने में नहीं

जो मजा तेरी वृंदावन की रज में है

मैंने पाया किसी बिछौने में नहीं

हैप्पी कृष्ण जन्माष्टमी 2020

Happy Janmashtami 2020 or Gokulashtami : कृष्ण आराधना में लीन..

प्रेम से श्री कृष्ण का नाम जपो

दिल की हर इच्छा पूरी होगी

कृष्ण आराधना में लीन हो जाओ

उनकी महिमा जीवन खुशहाल कर देगी

Happy Janmashtami 2020 or Gokulashtami

Happy Janmashtami 2020 : नंद के घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की..

नंद के घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की

हाथी घोड़ा पालकी, जैय कन्हैय लाल की।

'कृष्णाय वासुदेवाय हरये परमात्मने।

कृष्ण कृष्ण हरे हरे । हरे राम हरे राम । राम राम हरे हरे ॥

Happy Janmashtami 2020 : पलकें झुकें और नमन हो जाए..

पलकें झुकें और नमन हो जाए,

मस्तक झुके और वंदन हो जाए,

ऐसी नजर कहां से लाऊ, मेरे कन्हैया

कि आपको याद करूं और दर्शन हो जाएं

Happy Janmashtami 2020

Krishna Janmashtami : प्रेम से श्री कृष्ण का नाम जपो...

प्रेम से श्री कृष्ण का नाम जपो

दिल की हर इच्छा पूरी होगी

कृष्ण आराधना में लीन हो जाओ

उनकी महिमा जीवन खुशहाल कर देगी

श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी...

हे नाथ नारायण वासुदेवा,

एक मात स्वामी सखा हमारे,

हे नाथ नारायण वासुदेवा।

जन्माष्टमी की शुभकामनाएं

happy birthday Kanha: share wishes with friends

कृष्णा जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

कृष्णा जिसका नाम है , गोकुल जिसका धाम है ,

ऐसे भगवान कृष्ण को हम सब का प्रणाम है.

Happy Janmashtami

नंद के घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की

हाथी घोड़ा पालकी, जैय कन्हैय लाल की।

कृष्णा जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

जन्माष्टमी की शुभकामनाएं

माखन चुराकर जिसने खाया,

बंसी बजाकर जिसने नचाया।

खुशी मनाओ उसके जन्मदिन की,

जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया

Happy Janmashtami 2020 Images: श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं

गोकुल में जो करे निवास,

गोपियों संग जो रचाए रास।

देवकी, यशोदा जिनकी मैया,

ऐसे हैं हमारे कृष्ण कन्हैया।

कृष्‍ण जन्‍माष्‍टमी 2020 पर कई बेहद उत्तम संयोग

कृष्‍ण जन्‍माष्‍टमी 2020 पर कई बेहद उत्तम संयोग बन रहे हैं. ज्योतिष गणना के अनुसार आज के दिन बेहद दुर्लभ वृद्धि योग भी लग रहा है. बताया जाता है कि यह वृद्धि योग 11 तारीख यानी मंगलवार को सुबह 6.50 बजे से 12 अगस्‍त यानी बुधवार को सुबह 8.45 मिनट तक रहेगा. मान्यता है कि इस योग में कान्‍हाजी के साथ लक्ष्‍मी स्‍वरूपा राधाजी की पूजा से धनलाभ सहित सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. शास्‍त्रों में भी वर्णित है कि बिना राधाजी की पूजा कान्‍हा प्रसन्‍न नहीं होते.

जन्माष्टमी की ढेरों बधाईयां (Happy Janmashtami 2020)

कृष्णा के कदम आपके घर आएं

खुशियों के आप दीप जलाएं

रहे परेशानी आपसे दूर

कृष्ण जन्मोत्सव की हजारों शुभकामनाएं

जन्माष्टमी की ढेरों बधाईयां

Happy Janamastami 2020 Wishes & Images

कृष्णा जिसका नाम है ,

गोकुल जिसका धाम है ,

ऐसे भगवान को हम सब का प्रणाम है।

जन्माष्टमी की शुभकामनाएं

Next Article

Exit mobile version