Astrology: साल 2026 के राजा होंगे देव गुरु बृहस्पति, इन राशि वालों को पूरे साल होगा जबरदस्त धन लाभ

Astrology: साल 2026 के राजा देव गुरु बृहस्पति होंगे. देव गुरु बृहस्पति के राजा बनते ही धनु और मीन राशि के जातकों को खूब लाभ मिलेगा. क्योंकि इन दोनों ही राशियों के स्वामी स्वयं बृहस्पति है.

Astrology: नया साल 2026 शुरू होने में थोड़े ही दिन बाकी रह गए हैं. साल बदलते ही ग्रहों का मंत्रिमंडल भी बदल जाएगा. साल 2025 में ग्रहों के राजा मंगल थे, लेकिन नए वर्ष 2026 में मंगल मंत्री की भूमिका में होंगे, जबकि देवगुरु बृहस्पति इस नए वर्ष के राजा होंगे. देव गुरु बृहस्पति का राजा होना दो राशि के जातकों के लिए अत्यंत शुभ रहने वाला है.

Astrology: धनु और मीन राशि वालों को पूरे साल होगा धन लाभ

देव गुरु बृहस्पति के राजा बनने से धनु और मीन राशि वालों को पूरे साल धन का लाभ होगा, इनकी आर्थिक स्थिति में एक जबरदस्त टर्निंग प्वॉइंट आता दिख रहा है. नए वर्ष में देव गुरु बृहस्पति के राजा बनते ही धनु और मीन राशि के जातकों को खूब लाभ मिलेगा. क्योंकि इन दोनों ही राशियों के स्वामी स्वयं बृहस्पति है, इसलिए गुरु का राजा बनना इन दोनों राशियों के लिए एक शुभ संकेत के तौर पर देखा जा रहा है.

देव गुरु बृहस्पति धनु राशि वालों को देंगे लाभ

धनु राशि – नए साल 2026 में राजा बनते ही देव गुरु बृहस्पति धनु राशि के जातकों को लाभ देंगे. साल 2026 में आपकी आर्थिक स्थिति बेहद मजबूत रहेगी. धन के मामलों में स्थिरता रहेगी. खर्चों में कमी आने से बैंक बैलेंस बढ़त पर रहेगा. किसी पुराने निवेश से आपको अच्छा प्रतिफल मिलेंगे. परिवार में किसी मांगलिक या शुभ आयोजन की संभावना रहेगी. संतान की ओर से भी आपको कुछ अच्छे समाचार मिलेंगे. अविवाहित लोगों को विवाह के प्रस्ताव प्राप्त हो सकते हैं.

मीन राशि वालों की आय में वृद्धि होगी

मीन राशि – देव गुरु बृहस्पति के स्वामित्व वाली राशि मीन है. साल 2026 में मीन राशि वालों को धनधान्य की खूब लाभ मिलेगा. आय के साधनों में वृद्धि होगी. बंद या ठप पड़े कारोबार में गति आएगी. नया काम या स्टार्टअप शुरू करने वालों के लिए समय अनुकूल है. कीमती चीजों की खरीदारी के बावजूद धन के संचय में कमी नहीं आएगी. कार्यस्थल पर आपकी छवि और सम्मान बढ़ेगा. जीवन में प्रसन्नता और शांति का अनुभव होगा. स्वास्थ्य के मोर्चे पर लाभ होगा, जिन लोगों की लंबे समय से तबियत खराब चल रही थी, उन्हें आराम मिल सकता है.

Also Read: Astrology: रात में पांव धोकर सोने के ये अद्भुत फायदे! शनि दोष से मिलती है मुक्ति, जानें वैज्ञानिक और अध्यात्मिक महत्व

Also Read: Vastu Tips: आपकी इस एक गलती से घर में प्रवेश करती है बर्बादी, मुख्य द्वार पर भूलकर भी न रखें ये चीजें

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Radheshyam Kushwaha

पत्रकारिता की क्षेत्र में 13 साल का अनुभव है. इस सफर की शुरुआत राज एक्सप्रेस न्यूज पेपर भोपाल से की. यहां से आगे बढ़ते हुए समय जगत, राजस्थान पत्रिका, हिंदुस्तान न्यूज पेपर के बाद वर्तमान में प्रभात खबर के डिजिटल विभाग में धर्म अध्यात्म एवं राशिफल डेस्क पर कार्यरत हैं. ज्योतिष शास्त्र, व्रत त्योहार, राशिफल के आलावा राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों को लिखने में रुचि हैं.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >