साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (25-31 दिसंबर 2022): जातकों के लिए कैसा रहेगा साल का आखिरी सप्ताह?

साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (25-31 दिसंबर 2022): साल का आखिरी महीना यानी दिसंबर 2022 का तीसरा सप्ताह शुरू हो चुका है. मेष से मीन राशिवालों के लिए दिसंबर माह और इस साल का आखिरी सप्ताह वैसे तो औसत रहेगी, लेकिन दिन को खुशनुमा बनाने के लिए एक बार सप्ताहिक राशिफल जरूर पढ़ लीजिए.

By Shaurya Punj | December 26, 2022 8:28 AM
undefined
साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (25-31 दिसंबर 2022): जातकों के लिए कैसा रहेगा साल का आखिरी सप्ताह? 13

मेष साप्ताहिक राशिफल

मेष के जातकों को इस सप्ताह की शुरुआत में ही संतान से जुड़ी कोई बड़ी खुशखबरी मिल सकती है, जिससे घर में खुशियों का माहौल रहेगा. . युवा वर्ग पढ़ाई पर पूरा ध्यान दें, क्योंकि हो सकता है इस सप्ताह शहर से कहीं बाहर जाना पड़े. अपनी मौसी या बहन के लिए उपहार लाकर दें, इससे वह खुश होंगी. उनके साथ अपने संबंधों को मधुर रखने का प्रयास करें.

साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (25-31 दिसंबर 2022): जातकों के लिए कैसा रहेगा साल का आखिरी सप्ताह? 14

वृषभ साप्ताहिक राशिफल

दांपत्य जीवन अच्छा रहने वाला है, लेकिन जीवनसाथी की डायबिटीज चिंता कारण बन सकती है. आपको अपनी किसी गलती के लिए पछतावा होगा.कुछ खर्चे में आप कटौती करने पर सोच विचार कर सकते हैं. सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी पर जोर देना होगा, क्योंकि इस सप्ताह परीक्षा को पास करने में सफल हो सकते हैं.

साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (25-31 दिसंबर 2022): जातकों के लिए कैसा रहेगा साल का आखिरी सप्ताह? 15

मिथुन साप्ताहिक राशिफल

आपके परिजनों का आना जाना लगा रहेगा। घर परिवार में किसी पूजा-पाठ आदि का आयोजन हो सकता है। चोट लग सकती है. इसलिए ध्यान रखें. विद्यार्थी नए पाठ का अध्ययन करने के साथ ही पुराने पढ़े हुए पाठ का रिवीजन भी करते चलें, गवर्नमेंट जॉब की तैयारी करने वालों को आलस्य से बचना होगा.

साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (25-31 दिसंबर 2022): जातकों के लिए कैसा रहेगा साल का आखिरी सप्ताह? 16

कर्क साप्ताहिक राशिफल

युवाओं को दिखावें में पैसा खर्च करने से बचना चाहिए. सभी के सामने खुद को संस्कारित व्यक्ति की भांति प्रदर्शित करना है. आप व्यस्त रहने के कारण इधर-उधर के कामों पर ध्यान नहीं लगाएंगे, जिससे आपके कुछ काम लटक सकते हैं। माता-पिता की सेहत को लेकर लापरवाही न बरतें. बिजनेस में लाभ मिल सकता है. अच्छी डील फाइनल हो सकती है.

साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (25-31 दिसंबर 2022): जातकों के लिए कैसा रहेगा साल का आखिरी सप्ताह? 17

सिंह साप्ताहिक राशिफल

यदि आप अपने पारिवारिक रिश्तों को लेकर कुछ उलझन में चल रहे हैं, तो आपको उसमें सावधानी बरतनी होगी. सप्ताह के मध्य काम की व्यस्तता बढ़ सकती है. शत्रु हानि पहुंचाने का कार्य कर सकते हैं. बिजनेस के मामल में लाभ की स्थिति बन सकती है. युवा पर्सनालिटी डेवलपमेंट पर भी ध्यान दें और खुद को हर मामले में अपडेट रखें.

साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (25-31 दिसंबर 2022): जातकों के लिए कैसा रहेगा साल का आखिरी सप्ताह? 18

कन्या साप्ताहिक राशिफल

धन के मामलें विशेष सावधानी बरतें, हानि का योग बना हुआ है. नया निवेश करने जा रहे हैं तो अभी इंतजार कर लें. युवाओं को अपनी चंचलता छोड़नी होगी, यही चंचलता उन्हें दूसरों के सामने शर्मिंदा करा सकती है. आपको आज किसी काम को पूरा होने का डर सताता रहेगा, जिसके लिए आपको अपने मित्रों से बातचीत भी करनी होगी.

साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (25-31 दिसंबर 2022): जातकों के लिए कैसा रहेगा साल का आखिरी सप्ताह? 19

तुला साप्ताहिक राशिफल

विदेश से भी लाभ की स्थिति बनी हुई है. बिजनेस में कुछ नया करने के बारे में सोच सकते हैं. घर परिवार में चल रही अनबन को बातचीत के जरिए समाप्त करना होगा व दोनों पक्षों की सुनकर ही कोई निर्णय ले तो बेहतर रहेगा. बाजार की वस्तुओं का सेवन करने से बचना होगा, अन्यथा अपच, उल्टी आदि होने की आशंका बनी रहेगी.

साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (25-31 दिसंबर 2022): जातकों के लिए कैसा रहेगा साल का आखिरी सप्ताह? 20

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल

संतान को और किसी अच्छी नौकरी या बिजनेस करने से आपका मन प्रसन्न रहेगा और जीवनसाथी को आप ससुराल पक्ष के लोगों से मिलने लाभ कराने लेकर जा सकते हैं. युवा अपने मन के नकारात्मक विचारों को खुद पर हावी न होने दें, सदैव सकारात्मक विचारों पर चिंतन करें. ऑफिस में कुछ भी नया करने से पहले असलियत से अवश्य रूबरू हो लें. नहीं तो गलत असर पड़ सकता है.

साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (25-31 दिसंबर 2022): जातकों के लिए कैसा रहेगा साल का आखिरी सप्ताह? 21

धनु साप्ताहिक राशिफल

आने वाले सात दिन आपके लिए धन के मामले में शुभ होंगे. बस नया कर्ज आदि न लें. कारोबारियों को अपने यहां अधीनस्थों के साथ अपशब्दों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, उनका सम्मान करेंगे तो वह मन लगा कर काम भी करेंगे. जीवन साथी से आज आप यदि किसी बात को लेकर नाराज चल रहे हैं, तो उसे बातचीत के जरिए समाप्त होगा.

साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (25-31 दिसंबर 2022): जातकों के लिए कैसा रहेगा साल का आखिरी सप्ताह? 22

मकर साप्ताहिक राशिफल

युवाओं को बुरे लोगों की संगत से बचने का प्रयास करना चाहिए, यह संगत ही आपको आगे बढ़ने से रोकेगी. सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगो की आज कुछ रसूखदार लोगों से मुलाकात होगी, जो उनके लिए लाभदायक रहेगी. इस हफ्ते धन के मामले में सावधानी बरतें. लव पार्टनर से तकरार हो सकती है.

साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (25-31 दिसंबर 2022): जातकों के लिए कैसा रहेगा साल का आखिरी सप्ताह? 23

कुंभ साप्ताहिक राशिफल

बिजनेस में लाभ के लिए इस हफ्ते अधिक परिश्रम करना होगा. तकनीकी दिक्कतों के कारण लाभ प्रभावित होगा. युवा बचत करने की कला सीखें, क्योंकि आज की बचत ही कल के लिए पूंजी का निर्माण करेगी. तकनीकी दिक्कतों के कारण लाभ प्रभावित होगा. तय समय में वादा पूरा न कर पाने के लिए आपकी छवि भी पर असर आ सकता है.

साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (25-31 दिसंबर 2022): जातकों के लिए कैसा रहेगा साल का आखिरी सप्ताह? 24

मीन साप्ताहिक राशिफल

स्टील के व्यापारियों को इस सप्ताह अच्छा मुनाफा कमाने का मौका मिलेगा. युवाओं को अपने स्वभाव में विनम्रता रखनी होगी. आप किसी धन के लेनदेन पर सावधानी बरतें और अपनी आंख व कान खुले रखें.विवाह की बात आगे बढ़ सकती है. दांपत्य जीवन में चली आ रही दिक्कत दूर होगी. जीवनसाथी से नजदीकियां बढ़ेगीं.