Tula Aaj Ka Rashifal 31 December 2025: तुला राशि वालों की लव लाइफ में आएगा नया मोड़, पार्टनर के साथ बिताएंगे क्वालिटी टाइम
Tula Aaj Ka Rashifal 31 December 2025: तुला राशि वालों के लिए आज का दिन कैसा रहने वाला है. क्या आज आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. क्या आज रुके हुए कार्य पूरे हो जाएंगे. जानिए ज्योतिषाचार्य चंद्रशेखर सहस्त्रबाहु: से कैसा रहेगा आपके लिए आज का दिन बुधवार. पढ़ें आज का दैनिक तुला राशिफल
Tula Aaj Ka Rashifal 31 December 2025: आज 31 दिसंबर 2025, दिन बुधवार है. पंचांग के अनुसार आज पौष माह के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि रहेगी . ग्रहों की स्थिति की बात करें तो सूर्य के साथ मंगल,बुध और शुक्र धनु राशि में, चंद्रमा मेष राशि में सुबह 09:23 AM तक रहेंगे, उसके बाद वृषभ राशि में प्रवेश करेंगे और राहु कुंभ राशि में विराजमान है. देव गुरु बृहस्पति मिथुन राशि में ,केतु सिंह राशि में स्थित हैं और शनि मीन राशि में स्थित हैं. क्या आप जानना चाहेंगे कि आपका आज का दिन आपकी राशि के अनुसार कैसा रहने वाला हैं. क्या आज रुके हुए कार्य पूरे होंगे? क्या होगा आज का शुभ अंक, कैसा होगा आज का लक्की रंग, इसके बारे में ज्योतिषाचार्य एवं हस्तरेखा विशेषज्ञ चंद्रशेखर सहस्त्रबाहु: ने सटीक आंकलन किया हैं. तो आइए जानते हैं तुला राशि के लिए कैसा रहेगा आज का दिन बुधवार ….
Tula Aaj Ka Rashifal तुला आज का राशिफल
तुला राशि : आज का दिन आपके लिए साहस और पराक्रम में वृद्धि लेकर आएगा. राशि स्वामी शुक्र का धनु राशि (तीसरे भाव) में सूर्य, मंगल और बुध के साथ होना आपके आत्मविश्वास को बढ़ाएगा. छोटी दूरी की यात्राएं सुखद और लाभदायक सिद्ध होंगी.
करियर / बिजनेस: कार्यक्षेत्र में आपकी संवाद शैली से अटके हुए काम पूरे होंगे. मार्केटिंग, मीडिया, लेखन और विज्ञापन से जुड़े जातकों के लिए आज का दिन शानदार रहेगा. व्यापार में नई साझेदारियां फलदायी होंगी. भाई-बहनों या सहकर्मियों के सहयोग से बड़ा आर्थिक लाभ मिल सकता है.
रिलेशनशिप: प्रेम संबंधों में नयापन और उत्साह रहेगा. पार्टनर के साथ कहीं बाहर घूमने या डिनर का प्रोग्राम बन सकता है. छोटे भाई-बहनों के साथ संबंध मधुर होंगे. पड़ोसियों और रिश्तेदारों के बीच आपकी लोकप्रियता बढ़ेगी.
स्वास्थ्य: स्वास्थ्य सामान्यतः अच्छा रहेगा, लेकिन कंधों या भुजाओं में थोड़ा दर्द या खिंचाव महसूस हो सकता है. अत्यधिक सक्रियता के कारण शारीरिक थकान हो सकती है. ताजे फलों का रस और पर्याप्त नींद लेना आपके लिए जरूरी है.
सावधानी: आज बिना सोचे-समझे किसी भी दस्तावेज पर हस्ताक्षर न करें. अपनी ऊर्जा को व्यर्थ की गपशप में नष्ट न करें. यात्रा के दौरान अपने सामान की सुरक्षा स्वयं करें और जल्दबाजी में कोई फैसला न लें.
उपाय: माता लक्ष्मी की पूजा करें और उन्हें सफेद पुष्प (फूल) अर्पित करें. शुक्र के शुभ प्रभाव के लिए इत्र का प्रयोग करें. “ॐ शुं शुक्राय नमः” मंत्र का जाप करें.
शुभ रंग: सफेद और आसमानी नीला
शुभ अंक: 2 और 7
चंद्रशेखर सहस्त्रबाहु:
ज्योतिषाचार्य एवं हस्त रेखा विशेषज्ञ
Mo- +91 8620920581
