Rashifal, Panchang, 16 May 2021: रविवार के लिए क्या कहते हैं मेष से मीन तक के सितारे, जानें किन्हें किन मामलों में आज रहना होगा सतर्क

Rashifal, Panchang, 16 May 2021, Rawiwar, Horocope: हिंदू पंचांग के अनुसार आज रविवार, 16 मई को वैशाख शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि पड़ रही है. आज भगवान सूर्य के पूजा का दिन होता है. ऐसे में जातक को विधिपूर्वक इनकी पूजा करनी चाहिए. इससे कुंडली में सूर्य मजबूत होता है. आइये जानते हैं मेष से मीन तक के लिए क्या कहते हैं सितारे. देखें अपना आज का राशिफल, पंचांग और शुभ मुहूर्त...

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2021 5:03 AM

क्या कहते हैं आपके सितारे, देखें मेष से मीन राशि तक सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन

Rashifal, Panchang, 16 May 2021, Rawiwar, Horocope: हिंदू पंचांग के अनुसार आज रविवार, 16 मई को वैशाख शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि पड़ रही है. आज भगवान सूर्य के पूजा का दिन होता है. ऐसे में जातक को विधिपूर्वक इनकी पूजा करनी चाहिए. इससे कुंडली में सूर्य मजबूत होता है. आइये जानते हैं मेष से मीन तक के लिए क्या कहते हैं सितारे. देखें अपना आज का राशिफल, पंचांग और शुभ मुहूर्त…

आज का पंचांग, 16 मई 2021, रविवार

  • वैशाख शुक्ल पक्ष चतुर्थी दिन रविवार 06 बजकर 26 मिनट के उपरांत पंचमी हो जाएगी

  • श्री शुभ संवत- 2078, शाके-1943, हिजरी सन- 1442-43

  • सूर्योदय-05:23

  • सूर्यास्त-06:37

  • सूर्योदय कालीन नक्षत्र-आद्रा उपरांत पुनर्वसु, शूल -योग ,वि -करण

  • सूर्योदय कालीन ग्रह विचार- सूर्य-वृष , चंद्रमा- मिथुन, मंगल -मिथुन, बुध-वृष, गुरु- कुंभ,शुक्र-वृष,शनि -मकर, राहु- वृष,केतु- वृश्चिक

आज का शुभ मुहूर्त

  • प्रात: 6 बजे से 7.30 तक उद्वेग

  • प्रात: 7.30 बजे से 9 बजे तक चर

  • प्रात: 9 बजे से 10.30 बजे तक लाभ

  • प्रात: 10.30 बजे से 12 बजे तक अमृत

  • दोपहर 12 बजे से 1.30 बजे तक काल

  • दोप. 1.30 बजे से 3 बजे तक शुभ

  • दोप. 3 बजे से 4.30 बजे तक रोग

  • शाम 4.30 बजे से 6 बजे तक उद्वेग