मिथुन राशिफल 10 जनवरी 2026: आज आपकी बातें बिगाड़ेंगी सब कुछ, करियर चमकेगा लेकिन प्रेम में डर

Mithun Aaj Ka Rashifal 10 January 2026: मिथुन राशि के लोगों के लिए आज का दिन कैसा गुजरने वाला है. क्या आज किस्मत आपका साथ निभाएगी. क्या अधूरे काम पूरे होंगे? जानें आज का मिथुन राशिफल.

By Radheshyam Kushwaha | January 10, 2026 4:38 AM

Mithun Aaj Ka Rashifal 10 January 2026 : आज 10 जनवरी 2026, दिन शनिवार है. पंचांग के अनुसार आज माघ कृष्ण पक्ष सप्तमी तिथि सुबह 07 बजकर 44 मिनट तक रहेगी, इसके बाद अष्टमी तिथि हो जाएगी. ग्रहों की स्थिति की बात करें तो सूर्य के साथ मंगल, बुध और शुक्र धनु राशि में विराजमान हैं. चंद्रमा कन्या राशि में विराजमान हैं और राहु कुंभ राशि में विराजमान हैं. देव गुरु बृहस्पति मिथुन राशि में हैं. केतु सिंह राशि में स्थित हैं और शनि मीन राशि में स्थित हैं. आइए जानते हैं पिछले एक दशक से भी अधिक समय से कार्यरत ज्योतिषाचार्य एवं हस्तरेखा विशेषज्ञ चंद्रशेखर सहस्त्रबाहु: से मेष राशि वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन शनिवार…

Mithun Aaj Ka Rashifal मिथुन आज का राशिफल

मिथुन राशि: आज का दिन आपके लिए दोहरी प्रकृति लेकर आया है. पंचांग के अनुसार आज चंद्रमा आपके चतुर्थ भाव (मानसिक स्थिति, घर और भावनाएं) में संचार कर रहा है, जिससे मन अस्थिर रह सकता है. आज आपकी बातें ही सब कुछ बिगाड़ भी सकती हैं और बना भी सकती हैं, इसलिए शब्दों पर विशेष नियंत्रण आवश्यक है. हालांकि कर्मक्षेत्र में चमक दिखेगी, लेकिन प्रेम संबंधों में मन के भीतर डर या असुरक्षा बनी रह सकती है.

करियर / बिज़नेस: करियर के लिहाज से आज का दिन मजबूत है. नौकरीपेशा जातकों के काम की सराहना होगी और कोई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी या प्रोजेक्ट मिल सकता है, जिससे आपकी छवि निखरेगी. मीडिया, लेखन, शिक्षा, मार्केटिंग, आईटी और कम्युनिकेशन से जुड़े लोगों के लिए दिन विशेष रूप से शुभ है. व्यापारियों को नए संपर्कों से लाभ मिल सकता है, लेकिन बातचीत में जल्दबाजी नुकसान करा सकती है.

रिलेशनशिप (पारिवारिक जीवन): घर-परिवार में आज आपकी वाणी विवाद का कारण बन सकती है. किसी अपने की भावना को ठेस पहुंच सकती है, भले ही आपका इरादा सही हो. माता या किसी वरिष्ठ सदस्य से मतभेद संभव है. शांत और संतुलित भाषा अपनाएं, तभी रिश्तों में सामंजस्य बना रहेगा.

लव लाइफ: आज प्रेम जीवन में डर, संकोच या असमंजस बना रह सकता है. पार्टनर से कोई बात छुपाना या स्पष्ट संवाद न होना दूरी बढ़ा सकता है. अविवाहित जातकों के मन में किसी रिश्ते को लेकर आशंका रह सकती है. आज दिल की बात कहने से पहले सही समय और शब्दों का चयन बहुत जरूरी है.

स्वास्थ्य: आज मानसिक तनाव और ओवरथिंकिंग थकान का कारण बन सकती है. नींद की कमी, सिर दर्द या घबराहट महसूस हो सकती है. मोबाइल और स्क्रीन टाइम कम करें. शाम के समय टहलना और ध्यान लाभकारी रहेगा.

सावधानी: आज किसी भी तरह की बहस या तीखी प्रतिक्रिया से बचें. बोलने से पहले दो बार सोचें, वरना एक वाक्य मेहनत से बनी स्थिति को बिगाड़ सकता है.

पंचांग के अनुसार उपाय: शनिवार के दिन भगवान शनिदेव को काले तिल और सरसों के तेल का दीपक अर्पित करें. मंत्र जप करें: “ॐ शं शनैश्चराय नमः” (108 बार). किसी जरूरतमंद को काला कपड़ा या काले तिल दान करें. इससे वाणी दोष, मानसिक भय और संबंधों की उलझन कम होगी.

शुभ रंग: हरा और नीला
शुभ अंक: 5 और 8

ज्योतिषाचार्य चंद्रशेखर सहस्त्रबाहु:
ज्योतिष एवं हस्त रेखा विशेषज्ञ | 12 साल का अनुभव
Mo- +91 8620920581

Also Read: Weekly Horoscope: अगले हफ्ते ग्रह-नक्षत्रों का कहर, हर कदम फूंक-फूंक कर रखें, इस सप्ताह फैसला करेगा चतुर्ग्रही योग

Also Read:– Aaj Ka Panchang 10 January 2026: आज है माघ कृष्ण पक्ष अष्टमी तिथि, जानें पंचांग में शुभ-अशुभ समय और दिशाशूल