Dussehra 2025: विजयदशमी के दिन ये 3 राशि वाले लोग करें ये खास उपाय, खुल जाएगा किस्मत का पिटारा

Dussehra 2025: दशहरा, जिसे विजयदशमी के नाम से भी जाना जाता है, इस वर्ष 2 अक्टूबर 2025 को मनाया जाएगा. ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, यदि इस दिन कुछ विशेष राशि वाले लोग खास उपाय करें तो उनके जीवन में सफलता और तरक्की आती है. चलिए जानते हैं कि दशहरा के दिन किस राशि के जातकों को कौन-से उपाय करने चाहिए.

By Neha Kumari | September 27, 2025 9:11 PM

Dussehra 2025: दशहरा भारत के प्रमुख त्योहारों में से एक है. यह नवरात्रि के दसवें दिन मनाया जाता है. दशहरा को बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाता है. धार्मिक मान्यता है कि इस दिन मां आदिशक्ति ने महिषासुर का संहार किया था और भगवान श्रीराम ने लंकापति रावण का वध कर धर्म की स्थापना की थी. तभी से इस दिन को त्योहार के रूप में देशभर में मनाया जाने लगा.

मान्यता है कि विजयदशमी के दिन यदि कोई व्यक्ति दान, पूजा-पाठ और अच्छे कार्य करता है, तो उस पर मां दुर्गा की विशेष कृपा होती है और उसे पूजा का संपूर्ण फल प्राप्त होता है. ज्योतिषाचार्यों का कहना है कि इस दिन प्रत्येक राशि के जातकों को कुछ विशेष उपाय करने चाहिए जिससे जीवन में खुशहाली और प्रगति आती है. इस लेख में तीन राशियों के लिए खास उपाय बताए गए हैं.

मेष राशि


मेष राशि वाले लोगों को इस दिन भगवान श्रीराम और हनुमान जी की विशेष पूजा-अर्चना करनी चाहिए. भोग के रूप में लाल रंग के फल और बेसन के लड्डू अर्पित करें. साथ ही घर में शमी का पौधा लगाना अत्यंत शुभ माना जाता है.

मिथुन राशि


मिथुन राशि के जातकों को दशमी के दिन भगवान गणेश और मां सरस्वती की विशेष पूजा करनी चाहिए. भगवान गणेश को लड्डू और मां सरस्वती को सफेद रंग की मिठाई अर्पित करें. ऐसा करने से ज्ञान और बुद्धि के विकास का आशीर्वाद प्राप्त होता है. इसके साथ ही घर में शमी का पौधा लगाकर पूजा करना शुभ माना जाता है.

कर्क राशि


कर्क राशि वाले जातकों को इस दिन भगवान श्रीराम की आराधना करनी चाहिए. भोग के रूप में दूध से बनी मिठाई चढ़ाएं और फिर प्रसाद को लोगों में बांटें. ऐसा करने से घर में समृद्धि आती है और शांति बनी रहती है.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी केवल मान्यताओं और परंपरागत जानकारियों पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी तरह की मान्यता या जानकारी की पुष्टि नहीं करता है.

यह भी पढ़े: Maa kalratri Vrat Katha: नवरात्रि के सातवें दिन करें इस कथा का पाठ, भय का नाश करेंगी मां कालरात्रि