Aaj ka Singh rashifal 26 December 2025: आज सिंह राशि वालों की लव लाइफ रहेगा कष्टकारी, पार्टनर के साथ लड़ाई झगड़ा का योग
Aaj Ka Singh Rashifal 26 December 2025: सिंह राशि वालों के लिए आज का दिन कैसा रहने वाला है. क्या आज आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. क्या आज रुके हुए कार्य पूरे हो जाएंगे. जानिए ज्योतिषाचार्य वाणी अग्रवाल से कैसा रहेगा आपके लिए आज का दिन शुक्रवार. पढ़ें आज का दैनिक सिंह राशिफल
Aaj ka Singh rashifal 26 December 2025: आज 26 दिसंबर 2025 दिन शुक्रवार है पंचांग के अनुसार आज पौष माह की शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि 1:43 दिन तक रहेगी ,इसके बाद सप्तमी तिथि आरंभ होगी. ग्रहों के राजा सूर्य, मंगल एवं शुक्र के साथ धनु राशि में उपस्थित है. वही चंद्रमा राहु के साथ कुंभ राशि में रहेंगे. शनि मीन राशि में है तथा गुरुदेव बृहस्पति मिथुन राशि में वक्री होकर विराजमान है. केतु सिंह राशि में और बुद्ध वृश्चिक राशि में बैठे हैं. आइए जानते हैं ज्योतिषाचार्य वाणी अग्रवाल से आज का दिन कैसा रहेगा.
Singh Aaj ka Rashifal सिंह आज का राशिफल
सिंह राशि वालों के लिए आज का दिन आत्मविश्वास, जिम्मेदारी और विवेक से आगे बढ़ने का संकेत देता है. आज आप यह महसूस करेंगे कि आपके निर्णय और व्यवहार का प्रभाव दूसरों पर पड़ता है. दिन की शुरुआत ऊर्जा के साथ होगी, लेकिन बीच-बीच में संयम रखना आवश्यक रहेगा. यदि आप धैर्य और समझदारी से काम लेंगे, तो दिन संतोषजनक रहेगा.
करियर- कार्यक्षेत्र में आज आपकी नेतृत्व क्षमता सामने आएगी. नौकरीपेशा लोगों को कोई अहम जिम्मेदारी मिल सकती है. अधिकारी आपके काम और सोच से प्रभावित होंगे. टीम के साथ तालमेल बनाए रखना जरूरी होगा. व्यवसाय से जुड़े जातकों के लिए दिन योजना बनाने का है. किसी नए प्रस्ताव पर विचार हो सकता है, लेकिन बड़ा फैसला अभी टालना बेहतर रहेगा.
धन और वित्त- आर्थिक स्थिति स्थिर रहेगी. आय सामान्य रहेगी, लेकिन दिखावे या अनावश्यक खर्च से बचना जरूरी होगा. निवेश से पहले पूरी जानकारी लें. पुराने लेन-देन को लेकर बातचीत हो सकती है.
प्रेम और संबंध- रिश्तों में आज सम्मान और समझ की जरूरत रहेगी. पार्टनर से बातचीत में विनम्रता रखें. विवाहित जीवन में संतुलन बना रहेगा. अविवाहित जातकों को नए संपर्क मिल सकते हैं.
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य सामान्य रहेगा, लेकिन थकान महसूस हो सकती है. आराम, संतुलित भोजन और हल्का व्यायाम लाभकारी रहेगा.
पारिवारिक और आध्यात्मिक पक्ष- परिवार में आपकी बात को महत्व मिलेगा. बड़ों का सहयोग और मार्गदर्शन मिलेगा. आध्यात्मिक गतिविधियां मन को शांति देंगी.
आज के उपाय- सूर्य को जल अर्पित करें और “ॐ सूर्याय नमः” मंत्र का जाप करें.
संदेश- आज सच्ची सफलता अहंकार नहीं, बल्कि संयम और समझदारी से मिलेगी. आत्मविश्वास के साथ विनम्रता बनाए रखें.
शुभ समय- सुबह 10:00 से दोपहर 12:00 बजे तक
शुभ रंग- सुनहरा
शुभ अंक- 1
वाणी अग्रवाल
ज्योतिषाचार्य एवं वास्तु विशेषज्ञ
Mo- 9431002995
