Aaj Ka Rashifal, 06 दिसंबर 2021: मिथुन, तुला,कुंभ समेत इन राशियों के लिए दिन रहेगा शुभ, पढ़े अपना आज का राशिफल

आज का राशिफल, 06 दिसंबर 2021: मेष से मीन तक के राशिवालों के लिए आज का दिन वैसे तो औसत रहेगा लेकिन दिन को खुशनुमा बनाने के लिए एक बार आज का राशिफल जरूर पढ़ लीजिए. ताकि आप पूरे दिन की प्लानिंग कर सकें...

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2021 8:42 AM

आज तारीख है 6 दिसंबर 2021 दिन सोमवार और आप अपना दैनिक राशिफल जानना चाहेंगे कि आपका आज का दिन आपकी राशि के अनुसार कैसा रहने वाला हैं। तो चिंता मत कीजिए, हमने आपकी राशि पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों की चाल के प्रभाव अनुसार आपका आज का दिन कैसा बीतेगा,क्या होगा आज का शुभ अंक, कैसा होगा आज का लक्की रंग, इसके बारे में सटीक आंकलन किया हैं। तो आइए जानते हैं आज का राशिफल

मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

निजी नौकरी कर रहे लोगों को आर्थिक लाभ मिलेगा. ऑफिस में आपको लेकर सकारात्मक माहौल बनेगा और बॉस आपके काम से खुश दिखाई देंगे.चोट व रोग से बचें. यश बढ़ेगा. बेचैनी रहेगी. जल्दबाजी न करें.

शुभ रंग: गुलाबी

शुभ अंक: 5

Also Read: आज का मेष राशिफल 6 दिसंबर,सड़क पर बेकाबू गाड़ी न चलाएँ

वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

पारिवारिक माहौल आध्यात्मिक रहेगा और आप शांति का अनुभव करेंगे. सभी सदस्यों के बीच आपसी समझ में बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी.बाहर जाने का मन बनेगा. बड़ा काम करने की योजना बनेगी. लाभ होगा.

शुभ रंग: भूरा

शुभ अंक: 3

Also Read: आज का वृषभ राशिफल 6 दिसंबर, आपका पॉजिटिव व्यवहार लोगों को प्रभावित कर देगा

मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

घरवालो के साथ धार्मिक यात्रा पर जाने का भी मन बना सकते है और इसके लिए प्लान कर सकते है. सभी घरवाले आपसे प्रसन्न दिखाई देंगे तथा मान-सम्मान में वृद्धि देखने को मिलेगी.लेन-देन में जल्दबाजी न करें. व्यवसाय ठीक चलेगा. आय बनी रहेगी.

शुभ रंग: ग्रे

शुभ अंक: 2

Also Read: आज का मिथुन राशिफल 6 दिसंबर, परिवार में मतभेद खत्म हा सकते हैं

कर्क (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

यदि आप कुछ दिनों से किसी बात को लेकर आशंकित थे और उसके होने या ना होने को लेकर शंका में है तो आज उससे मुक्ति मिलेगी. मन शांत रहेगा तथा पहले से ज्यादा तरोताजा महसूस करेंगे.शेयर मार्केट व म्युचुअल फंड में निवेश लाभदायक रहेगा.

शुभ रंग: महरून

शुभ अंक: 7

Also Read: आज का कर्क राशिफल 6 दिसंबर, नए कार्य का आरंभ होगा

सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

नौकरी में बॉस आपने काम से खुश होंगे लेकिन आपकी नज़र नए काम पाने की ओर रहेगी. आज के दिन आप स्वयं में सुधार लाने का भी विचार करेंगे और कुछ नया सीखने या करने का विचार मन में आयेगा.अज्ञात भय सताएगा. जोखिम व जमानत के कार्य टालें.

शुभ रंग: आसमानी

शुभ अंक: 6

Also Read: आज का सिंह राशिफल 6 दिसंबर, घर में परेशानियां पैदा हो सकती हैं

कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

घर में सब कुछ सुख-शांति से तो रहेगा लेकिन किसी अपने के द्वारा ही उसमे दरार डालने का प्रयास किया जायेगा. ऐसे में घर की बातो को बाहर कहने से बचे और सभी के साथ सम्मान के साथ पेश आये.कीमती वस्तुएं संभालकर रखें. लेन-देन में जल्दबाजी न करें. धनागम होगा.

शुभ रंग: संतरी

शुभ अंक: 9

Also Read: आज का कन्या राशिफल 6 दिसंबर, करियर में मदद की जरूरत होगी

तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

किसी चीज़ को लेकर उत्साह रहेगा जिस कारण मन आनंदित रहेगा. दिन के अंत में गले से संबंधित समस्या परेशान कर सकती है. ऐसे में तली हुई चीज़े खाने से परहेज रखे.धार्मिक कार्य में मन लगेगा. कोर्ट व कचहरी के कार्य मनोनुकूल रहेंगे.

शुभ रंग: हरा

शुभ अंक: 1

Also Read: आज का तुला राशिफल 6 दिसंबर,करीबी लोगों के साथ संबंधों में सुधार होने के योग हैं

वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

डायबिटीज के रोगी है तो आज आपका स्वास्थ्य ढीला रह सकता है और शुगर का लेवल भी बढ़ सकता है. ऐसे में मीठा खाने से परहेज रखे और अपने स्वास्थ्य का पूर्ण ध्यान रखे.लेनदारी वसूल करने के प्रयास सफल रहेंगे. व्यावसायिक यात्रा मनोनुकूल रहेगी.

शुभ रंग: सफेद

शुभ अंक: 8

Also Read: आज का वृश्चिक राशिफल 6 दिसंबर, खानपान पर ध्यान दें

धनु (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

अध्यापक और मित्रों का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा तथा कोई अपना आपका उचित मार्गदर्शन करेगा. करियर को लेकर जो भ्रम की स्थिति थी वह समाप्त होगी. शत्रु सक्रिय रहेंगे. पुराना रोग उभर सकता है.

शुभ रंग: स्लेटी

शुभ अंक: 7

Also Read: आज का धनु राशिफल 6 दिसंबर,आकस्मिक यात्रा दौड़-भाग भरी और तनावपूर्ण रहेगी

मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

यदि आपकी किसी के साथ निजी शत्रुता है तो आज के दिन उनसे सावधान रहे. घर में धार्मिक अनुष्ठान होने के संकेत है तथा पारिवारिक माहौल आध्यात्मिक रहेगा.कानूनी अड़चन सामने आएगी. अज्ञात भय सताएगा. व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी.

शुभ रंग: केसरी

शुभ अंक: 6

Also Read: आज का मकर राशिफल 6 दिसंबर,धार्मिक स्थल पर दर्शन के लिए जा सकते हैं

कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आप अपने पार्टनर के साथ मिलकर भविष्य की रूपरेखा तैयार करेंगे तथा संतान प्राप्ति के विषय पर भी चर्चा हो सकती है. घर में सभी आपको लेकर उत्साहित दिखाई देंगे.व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी. बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे.

शुभ रंग: नीला

शुभ अंक: 4

Also Read: आज का कुंभ राशिफल 6 दिसंबर,निवेश की कोई प्लानिंग बनेगी

मीन (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

व्यापार के क्षेत्र में लाभ में रहेंगे और कहीं निवेश किया हुआ है तो वहां से लाभ मिलेगा. यदि आपने किसी से कर्जा भी लिया हुआ है तो वहां से भी आराम मिलेगा.प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी. पुराना रोग उभर सकता है.

शुभ रंग: पीला

शुभ अंक: 9

Also Read: आज का मीन राशिफल 6 दिसंबर,दांपत्य जीवन में मधुर माहौल मिल सकता है

आपका दिन मंगलमय हो

संजीत कुमार मिश्रा

ज्योतिष एवं रत्न विशेषज्ञ

8080426594/9545290847