Karwa Chauth 2023 Thali Design: करवा चौथ की थाली को ऐसे बनाएं आकर्षक, अपनाएं ये डिजाइन

करवा चौथ हिंदू महिलाओं द्वारा मनाए जाने वाले सबसे शुभ त्योहारों में से एक है. यह पति-पत्नी के बीच विशेष बंधन को चिह्नित करने के लिए मनाया जाता है. महिलाएं कुछ दिन पहले से ही तैयारी शुरू कर देती हैं. इस साल करवा चौथ 01 नवंबर को मनाया जाएगा. ऐसे में इन चीजों का इस्तेमाल कर करवा चौथ की थाली को सजाएं.

By Nutan kumari | October 30, 2023 5:47 PM
undefined
Karwa chauth 2023 thali design: करवा चौथ की थाली को ऐसे बनाएं आकर्षक, अपनाएं ये डिजाइन 8

करवा चौथ हर सुहागिन महिलाएं के खास होती है. ऐसे में करवा चौथ की थाली को भी काफी अच्छे से सजाया जाता है. आप इस बार अपनी पसंद और कपड़े के रंग के अनुसार थाली की सजावट कर सकते हैं.

Karwa chauth 2023 thali design: करवा चौथ की थाली को ऐसे बनाएं आकर्षक, अपनाएं ये डिजाइन 9

महिलाएं कुछ दिन पहले से ही करवा चौथ की तैयारी शुरू कर देती हैं. ऐसे में कई महिलाएं अपनी पसंद के अनुसार करवा चौथ की थाली कस्टमाइज भी कराती हैं. करवा चौथ की थाली को सुंदर बनाने के लिए आप अपने और अपने पति की फोटो के साथ करवा चौथ की कस्टमाइज थाली तैयार करवा सकती हैं.

Karwa chauth 2023 thali design: करवा चौथ की थाली को ऐसे बनाएं आकर्षक, अपनाएं ये डिजाइन 10

इस करवा चौथ पर आप लाल रंग की थाली सजा सकते हैं. लाल रंग प्यार का प्रतीक होता है. अगर आपका पहला करवा चौथ है तो आप थाली का रंग और डिजाइन लाल थीम पर सेलेक्ट कर सकती हैं.

Karwa chauth 2023 thali design: करवा चौथ की थाली को ऐसे बनाएं आकर्षक, अपनाएं ये डिजाइन 11

मार्केट में एक से बढ़कर एक करवा चौथ की थाली उपलब्ध हैं. ऐसे में थाली डेकोरशन के लिए ये फ्लोरल प्रिंट वाली आइडिया भी ट्राई कर सकती हैं. आप घर में भी फूल से करवा चौथ की थाली को सजा कर सभी का ध्यान आकर्षित कर सकती है.

Karwa chauth 2023 thali design: करवा चौथ की थाली को ऐसे बनाएं आकर्षक, अपनाएं ये डिजाइन 12

इन दिनों मार्केट में हर डिजाइन के करवा चौथ थाली नजर आ रही है. आप अपनी मनपसंद डिजाइन थाली में करवाना चाहती हैं, तो ऐसी डिजाइन आप मार्केट से खरीद सकती हैं या अपने हाथों से डेकोरट भी कर सकती हैं. या तो आप घर पर लाल या मैरून रंग से थाली को रंग सकती हैं. रंग सूखने पर इस पर गोटा पट्‌टी को फेविकॉल की मदद से चिपका सकती हैं. इसके साथ ही लोटे और छलनी को भी इस तरह से सजाया जा सकता है.

Also Read: Karwa Chauth Gift Ideas: करवा चौथ पर अपनी पत्नी को दें ये खास उपहार, करेंगी खूब तारीफ
Karwa chauth 2023 thali design: करवा चौथ की थाली को ऐसे बनाएं आकर्षक, अपनाएं ये डिजाइन 13

सिल्वर कलर में आप अपने करवा चौथ की थाली को सजाना चाहती हैं तो, ये आपके लिए बेस्ट ऑपशन है. आप अपने हाथों से इसे सजा सकती हैं. करवा चौथ थाली को अट्रैक्टिव बनाने के लिए गोल्डन पर्ल गोटा, व्हाइट पर्ल का खूबसूरती के साथ इस्तेमाल किया गया है.

Karwa chauth 2023 thali design: करवा चौथ की थाली को ऐसे बनाएं आकर्षक, अपनाएं ये डिजाइन 14

करवा चौथ की थाली आप घर बैठे आसानी से बना सकते हैं. फूलों से आप थाली को सजा सकती हैं. या तो आप ऑनलाइन नहीं तो मार्केट से भी ऐसी थाली खरीद सकती हैं.

Also Read: Karwa Chauth 2023 Beauty Tips: करवा चौथ पर पाना है इंस्टेंट ग्लो, तो ऐसे निखारें अपनी खूबसूरती

Next Article

Exit mobile version