BJP प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी पहुंचे देवघर, कहा- PM मोदी की विकास योजनाएं जन-जन तक पहुंचेगी

झारखंड बीजेपी के नये प्रदेश प्रभारी डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेयी मंगलवार को देवघर पहुंचे. यहां पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. इस दौरान डॉ वाजपेयी ने कार्यकर्ताओं से संवाद स्थापित कर संगठन को और मजबूत बनाने पर विशेष जोर देने की बात कही.

By Samir Ranjan | September 20, 2022 8:42 PM
undefined
Bjp प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी पहुंचे देवघर, कहा- pm मोदी की विकास योजनाएं जन-जन तक पहुंचेगी 5
BJP के नये प्रदेश अध्यक्ष डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेयी पहुंचे देवघर

झारखंड BJP के नये प्रदेश प्रभारी सह सांसद डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेयी मंगलवार को देवघर पहुंचे. यहां पहुंचते ही उन्होंने एयरपोर्ट पर कहा कि कार्यकर्ताओं से संवाद स्थापित कर संगठन को सशक्त बनाने पर विशेष जोर देंगे. मैं एक मजबूत कार्यकर्ता हूं. घुटने टेक कर संगठन के लिए काम करेंगे.

Bjp प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी पहुंचे देवघर, कहा- pm मोदी की विकास योजनाएं जन-जन तक पहुंचेगी 6
सेतु का काम करेंगे कार्यकर्ता

नये प्रदेश प्रभारी ने कहा कि संगठन को ग्रास रूट लेवल पर और अधिक मजबूती देंगे, ताकि पंडित दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाने का काम कर सकें. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकास योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचे. इससे लोगों तक इसका लाभ मिले. इस काम में संगठन और समाज के अंतिम व्यक्ति के बीच सेतु का काम कार्यकर्ता करेंगे. कार्यकर्ताओं के जरिए पीएम की विकास योजनाओं का संदेश लोगों तक पहुंचाने पर विशेष जोर देंगे.

Bjp प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी पहुंचे देवघर, कहा- pm मोदी की विकास योजनाएं जन-जन तक पहुंचेगी 7
बाबा से की राज्य की सवा तीन करोड़ जनता की खुशहाली की कामना

देवघर पहुंचने के बाद झारखंड प्रभारी सबसे पहले बाबा बैद्यनाथ मंदिर गये. बाबा मंदिर में मत्था टेक कर झारखंड की सवा तीन करोड़ जनता की खुशहाली की कामना की. उन्होंने बाबा मंदिर में कहा कि बाबा बैजनाथ से प्रार्थना की है कि झारखंड की जनता खुशहाल रहे.

Bjp प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी पहुंचे देवघर, कहा- pm मोदी की विकास योजनाएं जन-जन तक पहुंचेगी 8
स्वागत में ये कार्यकर्ता थे शामिल

देवघर आगमन के मौके पर विधायक नारायण दास के अलावा महामंत्री पंकज सिंह भदौरिया, भाजपा जिला उपाध्यक्ष राकेश नरौने सुग्गा, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रीता चौरसिया, विशाखा सिंह, संजीव जजवाड़े, जिला मीडिया प्रभारी सचीन सुलतानिया, भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष विजया सिंह, भाजपा जिला मंत्री रूपा केसरी, जूनियर बाबूलाल मरांडी, ओबीसी जिला अध्यक्ष विनय चंद्रवंशी, दीपक केसरी, नगर भाजपा उपाध्यक्ष सागर झा, महामंत्री मनोज भार्गव, अमन कुमार गोलू, सचीन मिश्रा, सोमेश पंडित, मीडिया प्रभारी धीरज आनंद सहित अन्य कार्यकर्ता व नेता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version