2000 के नोट के साथ नोटबंदी के बाद ऐसे बदली सभी करेंसी नोटों की डिजाइन

2016 की नोटबंदी के बाद सरकार और भारतीय रिजर्व बैंक ने प्रचलन में चल रहे सभी नोटों का लुक और डिजाइन बदल दिया है. नोट इससे पहले की तुलना में छोटे हो गए हैं. साथ ही, नोट काफी रंग-बिरंगे हो गए हैं. नोटबंदी के बाद बाजार में 10, 20, 50, 100, 200, 500, 2000 के नये नोट आये. इन नये नोटों पर आइए डालें एक नजर-

By Rajeev Kumar | May 21, 2023 3:12 PM
undefined
2000 के नोट के साथ नोटबंदी के बाद ऐसे बदली सभी करेंसी नोटों की डिजाइन 10

New Currency Note: भारतीय रिजर्व बैंक ने 2000 रुपये के नोटों को वापस लेने का ऐलान कर दिया है. अब इन नोटों का लेन-देन में इस्तेमाल नहीं होगा. 30 सितंबर तक इन नोटों को बैंक में ले जाकर बदला जा सकता है. इससे पहले मोदी सरकार ने 8 नवंबर 2016 को नोटबंदी का ऐलान किया था और तब 500 और 1000 रुपये के नोटों को चलन से बाहर कर दिया था. बाजार में नोटों की किल्लत न हो जाए, इसके लिए सरकार 2000 रुपये के नोट लायी थी. लगभग साढ़े छह साल बाद रिजर्व बैंक ने इन नोटों को चलन से बाहर करने का ऐलान कर दिया है. हालांकि इन नोटों की छपाई लगभग चार साल से बंद थी.

2000 के नोट के साथ नोटबंदी के बाद ऐसे बदली सभी करेंसी नोटों की डिजाइन 11

बहरहाल, 2016 की नोटबंदी के बाद सरकार और भारतीय रिजर्व बैंक ने प्रचलन में चल रहे सभी नोटों का लुक और डिजाइन बदल दिया है. नोट इससे पहले की तुलना में छोटे हो गए हैं. आरबीआई का कहना है कि नये नोटों का साइज अंतरराष्ट्रीय स्तर का रखा गया है. साथ ही, नोट काफी रंग-बिरंगे हो गए हैं. नोटबंदी के बाद बाजार में 10, 20, 50, 100, 200, 500, 2000 के नये नोट आये. इन नये नोटों पर आइए डालें एक नजर-

2000 के नोट के साथ नोटबंदी के बाद ऐसे बदली सभी करेंसी नोटों की डिजाइन 12

10 रुपये का नया नोट

आरबीआई ने जनवरी 2018 में नये 10 रुपये के बैंक नोट पेश किये. चॉकलेटी भूरे रंग के 10 रुपये के नये नोट के पीछे कोणार्क के सूर्य मंदिर की तस्वीर है.

2000 के नोट के साथ नोटबंदी के बाद ऐसे बदली सभी करेंसी नोटों की डिजाइन 13

20 रुपये का नया नोट

रिजर्व बैंक ने 20 रुपए का नया नोट अगस्त 2019 में उतारा. थोड़ा हरा-पीले रंग का यह नोट अपने पिछले भाग पर एलोरा की गुफाओं का चित्र समेटे हुए है.

2000 के नोट के साथ नोटबंदी के बाद ऐसे बदली सभी करेंसी नोटों की डिजाइन 14

50 रुपये का नया नोट

आरबीआई ने अगस्त 2017 में 50 रुपये का नया नोट पेश किया. फ्लोरेसेंट ब्लू कलर के इस नोट के पिछली तरफ हम्पी के पत्थर वाले रथ की तस्वीर है.

2000 के नोट के साथ नोटबंदी के बाद ऐसे बदली सभी करेंसी नोटों की डिजाइन 15

100 रुपये का नया नोट

रिजर्व बैंक ने जुलाई 2018 में 100 का नया नोट बाजार में उतारा. लैवेंडर कलर के इस नोट के पीछे रानी की वाव का चित्र है, जो गुजरात के पाटण में स्थित है.

2000 के नोट के साथ नोटबंदी के बाद ऐसे बदली सभी करेंसी नोटों की डिजाइन 16

200 रुपये का नोट

अगस्त 2017 में केंद्रीय बैंक ने 200 रुपये का नोट पेश किया था. चमकीले पीले रंग के आधार रंग के इन नोटों के पिछले हिस्से पर सांची स्तूप का रूपांकन है.

2000 के नोट के साथ नोटबंदी के बाद ऐसे बदली सभी करेंसी नोटों की डिजाइन 17

500 रुपये का नया नोट

नवंबर 2016 में आरबीआई द्वारा पेश किया गया 500 रुपये का नोट स्टोन ग्रे के बेस कलर में आता है. इसके पीछे दिल्ली का लाल किला अंकित है.

2000 के नोट के साथ नोटबंदी के बाद ऐसे बदली सभी करेंसी नोटों की डिजाइन 18

2000 रुपये का नया नोट

आरबीआई ने नवंबर 2016 में 2000 के बैंक नोट जारी किये. मैजेंटा के आधार रंग में आये इन नोटों पर मंगलयान का चित्र अंकित है, जो भारत की वैज्ञानिक प्रगति का प्रतीक है.

Next Article

Exit mobile version