Exclusive: अंदर से ऐसा दिखता है सांसदों के लिए बना आलीशान अपार्टमेंट

सांसदों के लिए नया अपार्टमेंट बनाया गया है. इस अपार्टमेंट में सांसदों के लिए आलीशान फ्लैट बनाए गए हैं. बहुमंजिला अपार्टमेंट दिल्ली के डॉ बीडी मार्ग में है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2020 5:57 PM

सांसदों के लिए नया अपार्टमेंट बनाया गया है. इस अपार्टमेंट में सांसदों के लिए आलीशान फ्लैट बनाए गए हैं. बहुमंजिला अपार्टमेंट दिल्ली के डॉ बीडी मार्ग में है.

Exclusive: अंदर से ऐसा दिखता है सांसदों के लिए बना आलीशान अपार्टमेंट 7

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को इस अपार्टमेंट का उद्घाटन किया. वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए आयोजित इस कार्यक्रम में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला और संसद की आवास समिति के अध्यक्ष सीआर पाटिल भी शामिल हुए. बिरला ने साल 2017 में इसका शिलान्यास किया था.

Exclusive: अंदर से ऐसा दिखता है सांसदों के लिए बना आलीशान अपार्टमेंट 8

जानकारी के मुताबिक इस अपार्टमेंट के निर्माण में कुल 188 करोड़ रुपये की लागत आई है. अपार्टमेंट के निर्माण में कुल 27 महीने लगे. ओम बिरला से मिली जानकारी के मुताबिक अपार्टमेंट के निर्माण में तय लागत से 30 करोड़ रुपये कम खर्च हुए.

Exclusive: अंदर से ऐसा दिखता है सांसदों के लिए बना आलीशान अपार्टमेंट 9

बीडी मार्ग में बने इस अपार्टमेंट में 76 फ्लैट बने हैं. सारे फ्लैट 4बीएचके है. इसमें 1 बाल्कनी, 4 वॉशरूम, 1 पूजाघर और 1 मॉड्यूलर किचन भी बनाया गया है. इसके अलावा 2 स्टाफ के लिए स्टाफ क्वार्टर भी बनाया गया है. प्रत्येक फ्लैट में एक ऑफिस भी बनाया गया है.

Exclusive: अंदर से ऐसा दिखता है सांसदों के लिए बना आलीशान अपार्टमेंट 10

अपार्टमेंट्स का नाम गंगा, यमुना सरस्वती रखा गया है. इस फ्लैट के निर्माण में 80 साल से ज्यादा पुराने 8 बंगलों का पुनर्विकास किया गया है.

Exclusive: अंदर से ऐसा दिखता है सांसदों के लिए बना आलीशान अपार्टमेंट 11

इन फ्लैटों के निर्माण में कई हरित निर्माण तकनीकों का इस्तेमाल किया गया है. इनमें राख और मलबे से बनी इटें, ताप की रोकथाम के लिए डबल गेज्ड विंडो और ऊर्जा की दृष्टि से किफायती एलईडी लाइट फिटिंग्स लगी हैं.

Exclusive: अंदर से ऐसा दिखता है सांसदों के लिए बना आलीशान अपार्टमेंट 12

बिजली की कम खपत के लिए वी आर वी प्रणाली, वर्षा जल संरक्षण प्रणाली और रूफ टॉप सोलर प्लांट शामिल हैं.

Posted By- Suraj Thakur

Next Article

Exit mobile version