नक्सलियों द्वारा मारे गये लोग

अभी कुछ दिनों से नक्सली लगातार सरेंडर करते जा रहे हैं. झारखंड में सरेंडर पॉलिसी सबसे ज्यादा अच्छा है. काफी कुछ सुविधाएं नक्सलियों को दी जा रही हैं. नक्सलियों को खत्म करने का शायद यह उपाय कुछ हद तक कारगर साबित हो. पर मेरी नजर उनपर भी है जो नक्सलियों द्वारा प्रभावित हुए. जो नक्सलियों […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 29, 2017 5:43 AM
अभी कुछ दिनों से नक्सली लगातार सरेंडर करते जा रहे हैं. झारखंड में सरेंडर पॉलिसी सबसे ज्यादा अच्छा है. काफी कुछ सुविधाएं नक्सलियों को दी जा रही हैं. नक्सलियों को खत्म करने का शायद यह उपाय कुछ हद तक कारगर साबित हो. पर मेरी नजर उनपर भी है जो नक्सलियों द्वारा प्रभावित हुए. जो नक्सलियों के शोषण के शिकार हुए और मारे भी गये, उनका क्या?
नक्सल सरेंडर पॉलिसी तो आपने बनाया है, पर क्या नक्सल द्वारा शिकार हुए लोगों के लिए कोई पॉलिसी है? अगर नहीं है, तो यह कहां तक जायज है. अत: अतिशीघ्र इस पर काम करना चाहिए, नहीं तो कैरियर बनाने के लिए लोग नक्सली रास्ता अपनाने लगेंगे.
पालूराम हेंब्रम, सालगझारी

Next Article

Exit mobile version