हर व्यक्ति को जल प्रबंधन पर ध्यान देना होगा

आज शहर से लेकर गांव तक पानी के लिए लाइन में लगना पड़ रहा है. बोतल बंद पानी से हर जरूरत पूरी नहीं हो सकती है और न ही हर कोई खरीदने में सक्षम है. हमारे देश में हर तबके के लोग रहते हैं, जिनका पॉकेट सक्षम नहीं है. क्या ऐसे लोग पानी बिना रहेंगे? […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 25, 2019 5:59 AM
आज शहर से लेकर गांव तक पानी के लिए लाइन में लगना पड़ रहा है. बोतल बंद पानी से हर जरूरत पूरी नहीं हो सकती है और न ही हर कोई खरीदने में सक्षम है.
हमारे देश में हर तबके के लोग रहते हैं, जिनका पॉकेट सक्षम नहीं है. क्या ऐसे लोग पानी बिना रहेंगे? इसलिए कहा गया है कि जल ही जीवन है. मनुष्य के जीवन में हर काम के लिए जल की जरूरत पड़ती है. परंतु, पेयजल का प्रतिशत काफी कम रह गया है. इसके लिए सभी नागरिकों को चिंतन करने की आवश्यकता है.
सरकार दिन-प्रतिदिन विभिन्न योजनाएं ला रही है, जिससे स्वच्छ पानी की आपूर्ति की बात की जाती है. लेकिन, जमीन पर सभी काम में शिथिलता दिखती है. चिंता की बात यह है कि यदि भूमिगत जल काफी कम या मिलना काफी व्ययकारी हो जाये, तो सामान्य लोगों को जल मिलना संभव हो पायेगा. इसलिए हर व्यक्ति को जल प्रबंधन पर ध्यान देना होगा.
नारायण झा, रहुआ-संग्राम, मधेपुर (मधुबनी)

Next Article

Exit mobile version