अफवाह फैलाने से बचें

अभी-अभी लोकसभा चुनाव खत्म हुआ है और लोगों ने बड़ी उत्साह के साथ अपना कीमती वोट अपने मनपसंद उम्मीदवार को दिया, लेकिन एक बात जो मुझे बहुत बुरी लगी, वह यह है कि कुछ लोगों की शरारत के कारण दूसरे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. वह महज अफवाह थी कि जिन लोगों का […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 21, 2019 2:53 AM

अभी-अभी लोकसभा चुनाव खत्म हुआ है और लोगों ने बड़ी उत्साह के साथ अपना कीमती वोट अपने मनपसंद उम्मीदवार को दिया, लेकिन एक बात जो मुझे बहुत बुरी लगी, वह यह है कि कुछ लोगों की शरारत के कारण दूसरे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

वह महज अफवाह थी कि जिन लोगों का वोटर लिस्ट में नाम नहीं है, वे भी आधार कार्ड और दो फोटो की मदद से वोट डाल सकते हैं. इस अफवाह को हजारों लोगों ने बिना सत्यापन और बिना कुछ सोचे सोशल मीडिया पर पोस्ट भी कर दिया.
नतीजा यह हुआ कि बड़ी संख्या में ऐसे लोगों को नाहक परेशान होना पड़ा और मतदान केंद्रों से निराश होकर लौटना पड़ा, जिन्होंने इस तरह के पोस्ट पर जरा भी भरोसा किया. मैं सभी लोगों से निवेदन करना चाहता हूं कि ऐसी अफवाह आप न फैलाएं और न ही ऐसा करने में भागीदार बनें.
अंकित वर्णवाल, इमेल से.

Next Article

Exit mobile version