केविवि के प्रोफेसर पर हमला अमानवीय

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की कर्मभूमि चंपारण की धरती पर महात्मा गांधी केंद्रीय विवि की स्थापना वर्ष 2014 में हुई थी. तब से लेकर अब तक शिक्षक कभी क्षेत्रवाद, जातिवाद व राष्ट्रवाद के शिकार होते रहे हैं. इस विश्वविद्यालय में समाजशास्त्र के प्रोफेसर डॉक्टर संजय कुमार जेएनयू के स्कॉलर स्टूडेंट रहे हैं. वे फिलहाल केंद्रीय विवि […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 20, 2018 6:06 AM
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की कर्मभूमि चंपारण की धरती पर महात्मा गांधी केंद्रीय विवि की स्थापना वर्ष 2014 में हुई थी. तब से लेकर अब तक शिक्षक कभी क्षेत्रवाद, जातिवाद व राष्ट्रवाद के शिकार होते रहे हैं. इस विश्वविद्यालय में समाजशास्त्र के प्रोफेसर डॉक्टर संजय कुमार जेएनयू के स्कॉलर स्टूडेंट रहे हैं. वे फिलहाल केंद्रीय विवि मोतिहारी में पदस्थापित हैं.
वह अकादमी गुणवत्ता और तार्किक शिक्षा पर बल देने वाले शिक्षक हैं, जबकि उनके खिलाफ पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी पर गलत टिप्पणी करने का आरोप लगाकर कुछ छात्रों ने उनके आवास से घसीट कर पीटा. इसका वीडियो न्यूज चैनल पर खूब वायरल हो रहा है. बिहार के एक छोटे से शहर में ‘मौब लीचिंग’ कि शायद यह पहली घटना है, जहां आम जन से लेकर प्रशासन तक चुप्पी साधे हुए हैं.
नितेश कुमार सिन्हा, जानपुल चौक (मोतिहारी)

Next Article

Exit mobile version