परीक्षा का आयोजन हो

जेपीएससी रांची द्वारा प्रथम सीमित उपसमाहर्ता परीक्षा हेतु विज्ञापन संख्या 05/2005 के माध्यम से 50 प्रशासनिक पदों हेतु आवेदन मांगे गये थे. प्रथम परीक्षा की तिथि 26 मार्च 2006 को निर्धारित की गयी थी. फिर स्थगित कर दी गयी. पुन: दिनांक 23 जुलाई 2006 को परीक्षा निर्धारित की गयी एवं परीक्षा आयोजित की गयी, परंतु […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 2, 2018 6:26 AM
जेपीएससी रांची द्वारा प्रथम सीमित उपसमाहर्ता परीक्षा हेतु विज्ञापन संख्या 05/2005 के माध्यम से 50 प्रशासनिक पदों हेतु आवेदन मांगे गये थे. प्रथम परीक्षा की तिथि 26 मार्च 2006 को निर्धारित की गयी थी.
फिर स्थगित कर दी गयी. पुन: दिनांक 23 जुलाई 2006 को परीक्षा निर्धारित की गयी एवं परीक्षा आयोजित की गयी, परंतु परीक्षा में गड़बड़ी के कारण परीक्षा स्थगित करनी पड़ी. जांच और झारखंड उच्च न्यायालय के आदेश के बाद तत्कालीन राज्यपाल ने परीक्षा रद्द कर दी. जेपीएससी रांची के वेबसाइट पर अब भी इस परीक्षा के संबंध में लिंक मौजूद है, परंतु आयोग क्यों नहीं परीक्षा आयोजित कर रहा है?
राज्य सरकार से आग्रह है कि प्रथम सीमित उपसमाहर्ता परीक्षा के आयोजन जल्द-से-जल्द करवाने की व्यवस्था करे. मालूम हो कि दूसरी, तीसरी और चौथी सीमित उपसमाहर्ता परीक्षा का आयोजन हो चुका है.
अतीकुर्रहमान, रामगढ़

Next Article

Exit mobile version