सऊदी का योग मार्ग

मुस्लिम बहुल सऊदी अरब में योग को खेल का दर्जा मिला है. योग का विरोध करनेवाले भारत के कट्टरपंथी उस देश से स्वास्थ्य का महत्व सीखें. योग के महत्व का जिन्होंने अनुभव किया है, वह योग का प्रचार किये बिना शांत नहीं रह सकते और उसके लिए वह क्या कर सकते हैं, वह एक मुस्लिम […]

By Prabhat Khabar Print Desk | November 16, 2017 6:57 AM
मुस्लिम बहुल सऊदी अरब में योग को खेल का दर्जा मिला है. योग का विरोध करनेवाले भारत के कट्टरपंथी उस देश से स्वास्थ्य का महत्व सीखें. योग के महत्व का जिन्होंने अनुभव किया है, वह योग का प्रचार किये बिना शांत नहीं रह सकते और उसके लिए वह क्या कर सकते हैं, वह एक मुस्लिम देश ने ही साफ कर दिया है.
आज के भाग-दौड़ के युग में योग अनिवार्य है. कई बीमारियों से अपने शरीर की रक्षा करनेवाले योग को खेल का दर्जा दे कर सऊदी अरब ने अपने देश के लोगों के आरोग्य का विचार किया है. यह विचार तंदुरुस्त देश के निर्माण के लिए फायदेमंद ही साबित होगा, इसमें जरा भी संदेह नहीं है.
अर्पिता पाठक, इमेल से

Next Article

Exit mobile version