हिमाचल बनाम गुजरात !

इस साल हिमाचल और गुजरात के विधानसभा चुनाव पर सबकी नजरें हैं. हिमाचल चुनाव की घोषणा तो पहले ही हो चुकी है. वोटों की गिनती लगभग एक महीने के बाद होगी. इतने लंबे समय बाद वोटों की गिनती पर सभी हैरान भी हैं. हिमाचल में कांग्रेस और भाजपा की सीधी और जोरदार ​​टक्कर है क्योंकि […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 25, 2017 5:56 AM
इस साल हिमाचल और गुजरात के विधानसभा चुनाव पर सबकी नजरें हैं. हिमाचल चुनाव की घोषणा तो पहले ही हो चुकी है. वोटों की गिनती लगभग एक महीने के बाद होगी. इतने लंबे समय बाद वोटों की गिनती पर सभी हैरान भी हैं. हिमाचल में कांग्रेस और भाजपा की सीधी और जोरदार ​​टक्कर है क्योंकि वहां ये दो ही पार्टियां मुख्यतः मैदान में होंगी.
इसके साथ केंद्र ​की सत्ता विरोधी लहर से यहां कांग्रेस का पलड़ा भारी रह सकता है. दूसरी ओर गुजरात में चुनाव से पहले नयी-नयी कार्य योजनाओं के बड़े-बड़े शिलान्यास धड़ाधड़ हो ही रहे हैं. वहां की कार्य योजनाओं के लाभ ​और कांग्रेस, आम आदमी पार्टी व अन्य पार्टियों के मैदान में होने से मत विभाजन का लाभ ​भी भाजपा को ​मिल सकती है.
वेद मामूरपुर, इमेल से

Next Article

Exit mobile version