मासूम को मिले इंसाफ

एक 12 वर्षीय नाबालिग से दुराचार की खबर आयी है. आरोपी के परिवार वाले पीड़ित परिवार को धमकी दे रहे हैं. शायद पीड़ित परिवार गरीब है, इसलिए न तो सरकार और न ही जनता इस मामले में मुखर है. इस मामले में हाइकोर्ट बधाई का पात्र है, जिसने मासूम की बेहतरी के लिए उचित फैसला […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 17, 2017 7:12 AM
एक 12 वर्षीय नाबालिग से दुराचार की खबर आयी है. आरोपी के परिवार वाले पीड़ित परिवार को धमकी दे रहे हैं. शायद पीड़ित परिवार गरीब है, इसलिए न तो सरकार और न ही जनता इस मामले में मुखर है.
इस मामले में हाइकोर्ट बधाई का पात्र है, जिसने मासूम की बेहतरी के लिए उचित फैसला लिया है. भाजपा सरकार को महिला सुरक्षा के अपने वायदे को पूरा करना चाहिए. वैसे इस तरह के अपराध के लिए सामाजिक परिवेश भी जिम्मेदार है, लेकिन इन अपराधों के लिए तत्काल सजा का प्रावधान होना जरूरी है. अपराधी के परिजनों के लिए भी सजा तय होनी चाहिए, क्योंकि कई बार वे प्रभावित परिवार पर अनावश्यक दबाव बनाते हैं. राज्य सरकार से आग्रह है कि इस मासूम बच्ची और उसके परिवार का ख्याल करे.
राजन राज, रांची

Next Article

Exit mobile version