Weather Forecast Updates: इन राज्यों में अभी जारी रहेगी शीतलहर, यहां होगी बारिश

Weather Forecast Live Updates: जहां दिल्‍ली में शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया है. वहीं बिहार, झारखंड, यूपी, एमपी सहित कई राज्‍य के लोग ठंड से कांप रहे हैं. जानें कैसा रहेगा आज का मौसम

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2022 7:00 AM

मुख्य बातें

Weather Forecast Live Updates: जहां दिल्‍ली में शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया है. वहीं बिहार, झारखंड, यूपी, एमपी सहित कई राज्‍य के लोग ठंड से कांप रहे हैं. जानें कैसा रहेगा आज का मौसम

लाइव अपडेट

बारिश और ओलावृष्टि होगी

विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि मंगलवार को राजस्थान में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा जिसके प्रभाव से प्रदेश में बारिश और ओलावृष्टि होगी. इसके असर से राज्य के बीकानेर, जोधपुर, जयपुर, अजमेर संभाग के कुछ इलाकों में ओले के साथ बारिश होने की संभावना है. इस तंत्र का असर सात जनवरी तक बने रहने की संभावना है.

राजस्थान के कुछ हिस्सों में शीतलहर का प्रकोप जारी

राजस्थान के कुछ हिस्सों में सोमवार को शीतलहर और ठिठुरन बरकरार रही. सीकर के फतेहपुर सबसे ठंडा स्थान रहा जहां रविवार रात का तापमान 2.9 डिग्री सेल्सियस था.

दिल्ली में वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब' श्रेणी में

मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली में सुबह साढ़े आठ बजे हवा में आर्द्रता का स्तर 95 प्रतिशत रहा. दिल्ली में सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 389 रहा, जो ‘बेहद खराब' श्रेणी में आता है.

दिल्ली में सर्द सुबह, न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री सेल्सियस रहा

राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार की सुबह मौसम बेहद सर्द रहने के साथ ही न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 5.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

इन राज्‍यों में होगी बारिश

मौसम विभाग ने कहा है कि पांच से सात जनवरी के बीच पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश होने का भी अनुमान है.

शीतलहर के कारण ठंड

दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है जिससे लोग कांप रहे हैं. दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान शीतलहर के कारण ठंड से ठिठुर रहे हैं.

आईएमडी का अनुमान

मौसम विभाग यानी आईएमडी ने उत्तर-पश्चिमी भारत में तीन जनवरी तक शीतलहर से भीषण शीतलहर की स्थिति रहने का अनुमान व्यक्त किया है.

भारी वर्षा और हिमपात

मौसम विभाग ने सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण चार जनवरी से न्यूनतम तापमान में वृद्धि का अनुमान जताया है, जिसके कारण चार से सात जनवरी के बीच जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में भारी वर्षा और हिमपात हो सकता है.

दिल्ली में तीन जनवरी तक शीतलहर

राष्ट्रीय राजधानी में शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया है, जिसके तीन जनवरी तक जारी रहने का अनुमान है.

दिल्ली में ठंड और कोहरा

राजधानी दिल्ली में ठंड और कोहरे के चलते लोगों को काफ़ी दिक़्क़तों का सामना करना पड़ रहा है.

बिहार का मौसम

बिहार में मौसम विज्ञान विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. बिहार शीतलहर और कोहरे की चपेट में होगा है.

झारखंड का मौसम

मौसम विभाग के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया है कि झारखंड में न्यूनतम तापमान में तीन से पांच डिग्री की कमी आने की संभावना है. पश्चिमी विक्षोभ का असर धीरे-धीरे कम हो रहा है.

हल्की बारिश के साथ बर्फबारी

पश्चिमी हिमालयी इलाकों में हल्की बारिश के साथ बर्फबारी होने से तापमान में भारी गिरावट की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है.

बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम में चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट की मानें तो, बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम में चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है.

पश्चिमी विक्षोभ होगा मजबूत

मौसम विभाग के अनुसार 4 जनवरी तक पश्चिमी विक्षोभ मजबूत होकर पश्चिमी हिमालय के पास पहुंच सकता है.

6 से 8 जनवरी तक होगी बारिश

दूसरा पश्चिमी विक्षोभ 6 से 8 जनवरी तक पहुंचने के आसार है. स्काईमेट वेदर की मानें तो इस दौरान उत्तर के मैदानी इलाकों में बारिश के आसार है दिल्ली में प्रदूषण का स्तर गंभीर होगा. दिल्ली में हवाओं में बढ़ी नमी और रात के समय भीषण ठंड का सामना करना पड़ेगा.

राजस्थान में न्यूनतम तापमान में वृद्धि, सर्द हवाओ से राहत

राजस्थान के अधिकतर हिस्सों में रविवार को न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने और सर्द हवाओं से राहत मिलने से प्रदेशवासियों को सर्दी से कुछ राहत मिली है.

कश्मीर के ज्यादातर हिस्सों में हल्की से मध्यम बर्फबारी

कश्मीर के ज्यादातर हिस्सों में हल्की से मध्यम बर्फबारी हुई और तापमान जमाव बिंदु के करीब पहुंच गया. मौसम कार्यालय ने बताया कि चार जनवरी से छह जनवरी के बीच मध्यम से भारी बर्फबारी या बारिश हो सकती है. इस दौरान पांच जनवरी से छह जनवरी के बीच ऐसा होने की ज्यादा संभावना है. इस दौरान कुछ स्थानों पर भारी बर्फबारी की संभावना है.

बिहार में शीतलहर

शीतलहर से पटना में लोगों को ठंड का सामना करना पड़ रहा है. इस दौरान पटना में अलग-अलग जगहों पर लोग आग तापते हुए दिखाई दिए.

शीतलहर से मामूली राहत

उत्तर भारत को 3 जनवरी के बाद शीतलहर से मामूली राहत मिल सकती है, हालांकि न्यूनतम तापमान फिलहाल 04 डिग्री सेल्सियस के आप-पास रहने की संभावना है.

Western Disturbance का असर

पश्चिमी विक्षोभ यानी Western Disturbance के असर से 4 दिसंबर तक पंजाब और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में घना कोहरा और उत्तर मध्य. और उत्तर मध्य प्रदेश और पूर्वोत्तर भारत में मध्यम कोहरा छाये रहने के आसार हैं.

Posted By : Amitabh Kumar

Next Article

Exit mobile version