Viral Video: बाबा का महिला के साथ ठुमके लगाते हुए वीडियो वायरल
Viral video: बाबा का महिला के साथ फनी डांस करते हुए वीडियो सामने आया है. इसमें बाबा जी को उछल-उलछ अजीबो-गरीब अंदाज में महिला के साथ डांस करते देखा जा रहा है. आप भी देखिए बाबा जी के डांस का यह फनी वायरल वीडियो.
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक बाबा का वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बाबा एक महिला के साथ जमकर ठुमके लगा रहे हैं. बाबा गाने की धुन पर महिला के साथ ऐसे नाच रहे हैं मानो उन्हें कोई खजाना हासिल हो गया हो. महिला भी बाबा के साथ पूरी मस्ती के साथ झूमती दिख रही है. उसके ठीक पीछे बैंड वाले खड़े हैं जो ढोल बजा रहे हैं. इसके साथ ही बैकग्राउंड में “पापा जी पापा जी” गाना भी बज रहा है.
बाबा ने गेरुआ रंग के कपड़े पहन रखे हैं. वहीं महिला बैगनी रंग के कपड़े पहने हुए हैं. देखने से लगता है कि महिला विदेश से आई हुई है. सोशल मीडिया पर जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, लोगों ने पूरा कमेंट सेक्शन मजेदार कमेंट से भर दिया. एक यूजर ने तो मजाकिया अंदाज में यह तक लिख दिया ‘बाबा को आज मिल गया उनके तपस्या का फल’.
यह भी पढ़े: Viral Video: बूढ़ी दादी का जलवा! 82 की उम्र में ऐसी ताकत कि देखने वाले भी हैरान
