22.8 C
Ranchi
लेटेस्ट वीडियो

Rajeev Gupta: ‘मेक इन इंडिया’ को बढ़ावा दे रहे पैंथर ई-रिक्शा के एमडी राजीव गुप्ता, GST विभाग कर चुका है सम्मानित

Rajeev Gupta: जीएसटी के प्रति दिखाई गई ईमानदारी और नियमित अनुपालन करने के लिए पैंथर ई-रिक्शा के एमडी राजीव गुप्ता को जीएसटी विभाग की ओर से सम्मानित किया गया है. राजीव गुप्ता की अगुवाई में कंपनी ने ई-वाहन निर्माण क्षेत्र में एक मजबूत पहचान बनाने के साथ ही वित्तीय अनुशासन और टैक्स कंप्लायंस में भी एक मिसाल कायम की है.

Rajeev Gupta: भारतीय टैक्स सिस्टम में पारदर्शिता को बढ़ावा देने की दिशा में काम करने वालों और इसमें योगदान देने वाली कंपनियों को जीएसटी विभाग सम्मानित करा है. इसी कड़ी में जीएसटी विभाग पैंथर ई-रिक्शा के एमडी राजीव गुप्ता को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है. साथ ही इनके मेक इन इंडिया मुहिम को भी आगे बढ़ाने में सहयोग करने की प्रशंसा की जा रही है.
 

राजीव गुप्ता को किया गया सम्मानित

मेरठ के मोहकमपुर में स्थित कंपनी की ओर से जीएसटी के प्रति दिखाई गई ईमानदारी और नियमित अनुपालन करने के लिए यह सम्मान राजीव गुप्ता को दिया गया था. राजीव की अगुवाई में कंपनी ने ई-वाहन निर्माण क्षेत्र में एक मजबूत पहचान बनाने के साथ ही वित्तीय अनुशासन और टैक्स कंप्लायंस में भी एक मिसाल कायम की है.

पैंथर ई-रिक्शा ने कायम की मिसाल

जीएसटी जैसी कर प्रणाली में समय पर रिटर्न फाइल करना, पारदर्शी लेनदेन को बढ़ावा देना और सरकार के साथ सहयोगपूर्ण रुख अपनाना किसी भी कारोबारी इकाई की नीति और नैतिकता का परिचायक होता है. पैंथर ई-रिक्शा ने इन सभी मानदंडों पर खरा उतरते हुए टैक्स अनुपालन के उच्चतम मानकों को अपनाया है. कंपनी देश में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा दे रहा है.  राजीव की यह सोच मेक इन इंडिया में भी योगदान दे रही है. वर्तमान में कंपनी 95 प्रतिशत तक भारत में बने पार्ट्स का ही इस्तेमाल कर रही है.

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें
Trending News
जरूर पढ़ें
वायरल खबरें

IIM गुवाहाटी

IIM गुवाहाटी की स्थापना को मंजूरी मिलने से क्या होगा?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel