राम मंदिर, धारा 370 के बाद क्या अब जनसंख्या नियंत्रण कानून होगा भाजपा का एजेंडा ! जेपी नड्डा को लिखा गया पत्र

population control act, jansankhya niyantran bill, bjp latest news : जम्मू-कश्मीर से धारा 370 खत्म करने, कोर्ट फैसले के बाद राम मंदिर बनाने के बाद क्या बीजेपी का अगला एजेंडा जनसंख्या नियंत्रण बनाना हो सकता है? ये अटकलें इस लिए शुरू हो गया है, क्योंकि बीजेपी नेता और सुप्रीम कोर्ट में वकील अश्विनी उपाध्याय ने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखकर जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने को लेकर पहले शुरू करने का मांग किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2020 10:52 AM

नयी दिल्ली : जम्मू-कश्मीर से धारा 370 खत्म करने, कोर्ट फैसले के बाद राम मंदिर बनाने के बाद क्या बीजेपी का अगला एजेंडा जनसंख्या नियंत्रण बनाना हो सकता है? ये अटकलें इस लिए शुरू हो गया है, क्योंकि बीजेपी नेता और सुप्रीम कोर्ट में वकील अश्विनी उपाध्याय ने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखकर जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने को लेकर पहले शुरू करने का मांग किया है.

जी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की सुनवाई से पहले वकील अश्विनी उपाध्याय ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखा है. अपने पत्र में उपाध्याय ने कहा है कि वर्तमान समय में देश में जनसंख्या लगातार बढ़ता जा रहा है. जनसंख्या विस्फोट बम विस्फोट से भी अधिक घातक है. ऐसे में इसपर नियंत्रण कानून बनाने को लेकर पहल किया जाए.

14 अगस्त को ‘सुप्रीम’ सुनवाई- बता दें कि वकील अश्विनी उपाध्याय की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 14 अगस्त को सुनवाई करेगी. कोर्ट इस मामले में 10 अगस्त तक कानून मंत्रालय और गृह मंत्रालय से जवाब दाखिल करने के लिए कहा है. दरअसल, बीजेपी नेता अश्विनी उपाध्याय ने कोर्ट में याचिका दायर कर जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की मांग की थी.

धारा 370 के एक साल पूरे- जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के खात्मे का एक साल पांच अगस्त को पूरा हो गया है. इसे देखते हुए राज्य में सुरक्षा बढ़ा दी गई थी. इससेे पहले, 2019 में केंद्र सरकार ने अध्यादेश लाकर जम्मू-कश्मीर को मिले अनुच्छेद 370 को हटाया था. धारा 370 हटाने का मामला भी अभी सुप्रीम कोर्ट में है.

1.60 अरब तक पहुंच जाएगी आबादी- लैंसेट स्टडी रिपोर्ट के अनुसार भारत की आबादी 2048 तक 1.60 अरब तक पहुंच जाएगी. स्टडी में कहा गया है कि 2048 के बाद जनसंख्या में कमी आ सकती है. वहीं रिपोर्ट में कहा गया है कि आने वाले समय में बुजुर्गों की आबादी बढ़ जाएगी.

Also Read: आपदा में भी नहीं थमा ‘परिवार नियोजन’ का पहिया, सहरसा में मनाया गया विश्व जनसंख्या दिवस कार्यक्रम

Posted By : Avinish Kumar Mishra

Next Article

Exit mobile version