‘महिला शक्ति योजना’ के तहत सभी महिलाओं के खाते में 60 हजार रुपये नकद जमा करायेगी सरकार, जानें क्या है इस दावे का सच…

PIB Fact check : एक यूट्‌यूब वीडियो में यह दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार ‘महिला शक्ति योजना’ के तहत सभी महिलाओं के खाते में 60 हजार रुपये नकद जमा करा रही है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों में यह आस जग गयी कि सरकार सभी महिलाओं के खाते में पैसे जमा करा रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2020 2:51 PM

PIB Fact check : एक यूट्‌यूब वीडियो में यह दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार ‘महिला शक्ति योजना’ के तहत सभी महिलाओं के खाते में 60 हजार रुपये नकद जमा करा रही है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों में यह आस जग गयी कि सरकार सभी महिलाओं के खाते में पैसे जमा करा रही है.

इस वायरल वीडियो की सच्चाई जानने के लिए पीआईबी ने फैक्टचेक किया, जिसमें यह पता चला कि यह वीडियो पूरी तरह फेक है. यानी कि यह वीडियो और इसमें बतायी गयी जानकारी सभी झूठ है. सरकार ‘महिला शक्ति योजना’ जैसी कोई योजना नहीं चला रही है. पीआईबी ने अपने फैक्टचेक में इस खबर को पूरी तरह गलत और भ्रामक पाया.

वायरल खबरों के इस दौर में किसान आंदोलन को लेकर भी कई भ्रामक और फेक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं, जिससे लोगों के मन में गलत धारणा बन रही है. पिछले दिनों कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बयान से संबंधित खबर भी वायरल थी जिसका पीआईबी फैक्टचेक किया गया था और बताया गया था कि यह खबर गलत है, उसी तरह अभी किसान आंदोलन से संबंधित एक तसवीर वायरल है, जिसमें तिरंगे के अपमान की बात गयी है.

Also Read: बैंक से Home Loan लेना हो तो, अपनायें ये टिप्स ताकि EMI भरने में ना हो परेशानी

पीआईबी ने अपने फैक्टचेक में इस तसवीर को भी झूठा बताया है और कहा है कि यह किसान आंदोलन की तसवीर नहीं है. पीआईबी लगातार सरकारी योजनाओं और निर्णयों को लेकर फैक्टचेक कर रहा है ताकि आम जनता में किसी तरह की भ्रम की स्थिति ना बने और फेक न्यूज की पहचान हो सके.

Posted By : Rajneesh Anand

Next Article

Exit mobile version