Padmashri 2025: आजमगढ़ के डॉ सनी वर्मा का पद्मश्री 2025 के लिए नामांकन, आभूषण उद्योग में रचा है इतिहास

Padmashri 2025: इजुसा डायमंड ज्वेलरी के तहत डॉ सनी वर्मा पारंपरिक आभूषण कला को आधुनिक डिजाइनों से जोड़ा, जिससे यह ब्रांड न केवल भारत में बल्कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी अपनी विशिष्ट पहचान मिली है. उनके नेतृत्व में इजुसा डायमंड ज्वेलरी उच्च गुणवत्ता और विश्वास का प्रतीक बन चुका है.