Nehru vs Modi: नयी संसद के उद्घाटन पर भाजपा और कांग्रेस भिड़े, इस बार ट्विटर पर छिड़ी लड़ाई

Narendra Modi vs Jawaharlal Nehru: ट्विटर पर कांग्रेस ने एक तस्वीर के जरिये यह दर्शाया कि नरेंद्र मोदी जितनी भी कोशिश कर लें, उनकी हस्ती जवाहरलाल नेहरू से बड़ी नहीं हो पाएगी. भाजपा ने इसी अंदाज में जवाब दिया. देखें-

By Rajeev Kumar | May 29, 2023 9:46 AM

Narendra Modi vs Jawaharlal Nehru , New Parliament Building Inauguration : सबसे बड़े विपक्षी दल कांग्रेस समेत 20 से ज्यादा विपक्षी दलों ने पीएम मोदी द्वारा नये संसद भवन के उद्घाटन का बहिष्कार किया. इन सब से बेअसर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तय तारीख और समय पर नये संसद भवन का उद्घाटन किया. इसके बाद कांग्रेस ने यह आरोप लगा दिया कि इस आयोजन के जरिये नरेंद्र मोदी अपनी राजनीतिक हस्ती देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू से बड़ी दिखाना चाहते हैं.

नये संसद भवन के उद्घाटन वाले दिन यानी रविवार 28 मई की दोपहर, कांग्रेस के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक तस्वीर ट्वीट की गई. इसमें जवाहर लाल नेहरू की विशालकाय छवि के सामने उनके पैरों के समकक्ष अपने ऊपर की ओर देखते नरेंद्र मोदी की छवि दिखाई गई. कैप्शन में लिखा था- कितनी भी कोशिश कर लो.

कांग्रेस के इस ट्वीट के लगभग घंटेभर बाद भाजपा की ओर से भी जवाब आ गया. भाजपा ने भी एक तस्वीर ट्वीट की. इसमें नेहरू तो थे, लेकिन मोदी नहीं थे. भाजपा ने दिखाया कि नेहरू की हस्ती ‘रियल’ लाइफ में उतनी बड़ी नहीं थी, जितनी ‘रील’ लाइफ में बना दी गई. इस तस्वीर के साथ भाजपा ने कैप्शन दिया- नेहरू का सच. यही नहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने नये संसद भवन के उद्घाटन पर कटाक्ष किया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि प्रधानमंत्री ने नयी संसद के उद्घाटन को अपना राज्याभिषेक समझ लिया है.

Also Read: Most Followers on Twitter: ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स वाले पीएम-राष्ट्रपतियों में मोदी टॉप पर, देखें

Next Article

Exit mobile version