LIVE
लोकसभा चुनाव परिणाम-2024

‘सॉरी मम्मी पापा, आई एम लूजर, यही लास्ट ऑप्शन है’, यह लिखकर कोटा में छात्रा ने की खुदकुशी

पिछले दिनों पुलिस ने कोटा के न्यू राजीव गांधी नगर इलाके के एक छात्रावास के कमरे से उत्तर प्रदेश निवासी अभ्यर्थी का शव बरामद किया था. इसके बाद कोटा में एक छात्रा ने खुदकुशी कर ली है.

By Amitabh Kumar | January 29, 2024 1:37 PM

Kota Suicide Case: राजस्थान के कोटा से एक और बुरी खबर सामने आई है. जी हां…यहां आईआईटी जेई की तैयारी कर रही एक और छात्रा ने खुदकुशी कर ली है. उसने ऐसा करने से पहले एक सुसाइड नोट छोड़ा है जिसे पढ़कर हर किसी की आंखें भर जा रही है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जिस छात्रा ने अपनी जान दी है उसका 2 दिनों बाद ही JEE Mains की परीक्षा थी. कमरे से जो सुसाइड नोट बरामद किया गया है, उसमें छात्रा ने परीक्षा को लेकर दबाव का जिक्र किया है.

छात्रा ने क्या लिखा है सुसाइड नोट में

जिस छात्रा ने सुसाइड किया है उसने सुसाइड नोट में लिखा है, मम्मी-पापा मैं JEE नहीं कर सकती इसलिए यह कदम उठाने जा रही हूं. मैं सुसाइड कर रही हूं, मैं कारण हूं , मैं सबसे खराब बेटी हूं, सॉरी मम्मी पापा…आई एम लूजर…यही लास्ट ऑप्शन है. खबरों की मानें तो यह नोट लिखकर कोटा के एक कोचिंग में JEE Mains की तैयारी कर रही 18 साल की छात्रा ने अपने ही घर के कमरे में फांसी का फंदा लगा लिया.

31 जनवरी को था एग्जाम

बताया जा रहा है कि छात्रा का 31 जनवरी को एग्जाम था जिसकी वजह से वह तनाव में थी. कोचिंग का कोर्स खत्म होने के बाद वो घर से ही परीक्षा की तैयारी कर रही थी.

Also Read: WB News : कोटा में नीट की तैयारी कर रहे बंगाल के छात्र की संदिग्ध अवस्था में मौत, आत्महत्या का 25वां मामला

इस साल का यह दूसरा मामला

इससे पहले 23 जनवरी को राजस्थान के कोटा जिले में राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) के एक अभ्यर्थी ने छात्रावास के कमरे में पंखे से फंदा लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी. कोचिंग के गढ़ में इस साल छात्र की संदिग्ध खुदकुशी का यह पहला मामला था जिसके कुछ दिन बाद ही दूसरी घटना देखने को मिली जब छात्रा ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी.

पिछले साल छात्रों के आत्महत्या के 26 मामले

उल्लेखनीय है कि कोटा में पिछले साल छात्रों के आत्महत्या के 26 मामले सामने आये थे, जो कि कोचिंग के इस गढ़ में एक साल में सबसे अधिक मामले हैं. यहां देशभर से हर साल लाखों छात्र मेडिकल और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी के लिए आते हैं और कई सफल होते हैं जबकि कई को सफलता हाथ नहीं लगती है.

Next Article

Exit mobile version