सरकार को किसानों के साथ बैठक जारी रखनी चाहिए, समस्या का समाधान निकालना जरूरी : कैप्टन अमरिंदर सिंह

Farmers Protest पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शुक्रवार को कहा कि मेरी सहानुभूति पूरी तरह से किसानों के साथ है. नये कृषि कानून के खिलाफ जारी आंदोलन पर अपनी बात रखते हुए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने किसानों की समस्या का समाधान बातचीत के जरिए निकालने पर जोर दिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2021 10:18 PM

Farmers Protest पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शुक्रवार को कहा कि मेरी सहानुभूति पूरी तरह से किसानों के साथ है. नये कृषि कानून के खिलाफ जारी आंदोलन पर अपनी बात रखते हुए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने किसानों की समस्या का समाधान बातचीत के जरिए निकालने पर जोर दिया है.

समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ये बातें कही. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि सरकार को किसानों के साथ बैठक जारी रखनी चाहिए. उन्होंने कहा कि किसानों को सरकार के साथ बात करने जाना चाहिए. पंजाब के मुख्यमंत्री ने कहा कि इस समस्या का कोई समाधान निकालना चाहिए. मेरी सहानुभूति पूरी तरह किसानों के साथ है.

इससे पहले गणतंत्र दिवस के मौके पर किसानों के ट्रैक्टर परेड के दौरान दिल्ली के कई इलाकों में हुए हिंसा मामले पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा था कि इस घटना को प्रकाश जावडे़कर की पार्टी भाजपा के समर्थकों और कार्यकर्ता ने आम आदमी पार्टी के साथ मिलीभगत कर भड़काया था. इस समूचे घटनाक्रम में कांग्रेस कहीं भी नहीं थी.

कांग्रेस और पंजाब सरकार पर लगाये गये आरोपों पर पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने साथ ही कहा कि लाल किले पर निशान साहिब लहराते समय कैमरे में कैद चेहरे कांग्रेस के नहीं, बल्कि भाजपा और आप कार्यकर्ता और समर्थकों के हैं. उन्होंने कहा कि यहां तक कि 26 जनवरी को इस घटना के लिए किसान भी जिम्मेदार नहीं हैं और बिना शक समाज विरोधी तत्वों द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया, जिन्होंने ट्रैक्टर रैली में घुसपैठ कर ली थी.

Also Read: किसानों से जुड़ी विभिन्न मांगों को लेकर अब आंदोलन नहीं करेंगे अन्ना हजारे, इन नेताओं से मुलाकात के बाद लिया फैसला

Upload By Samir Kumar

Next Article

Exit mobile version