Delhi Mumbai Expressway को नितिन गडकरी ने बताया सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे, कहा- ये अपने आप में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड
Delhi Mumbai Expressway: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे की कुछ तस्वीरें ट्वीट की है. बताया कि 1,386 किलोमीटर की लंबाई के साथ यह भारत का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे है.
Delhi Mumbai Expressway: पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी 12 फरवरी को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करेंगे. नितिन गडकरी ने दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे की कुछ तस्वीरें ट्वीट की है. बताया कि 1,386 किलोमीटर की लंबाई के साथ यह भारत का सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे है, जो दिल्ली-राजस्थान समेत देश के कई राज्यों से गुजरेगा.
एक्सप्रेस-वे को 24 घंटे में 2.5 किमी तक बिछाया गया
केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे को शानदार उपलब्धि बताया है. नितिन गडकरी ने #BuildingTheNation के साथ जानकारी टैग करते हुए कहा कि इस एक्सप्रेस-वे को बनाने में 25 लाख टन चारकोल का इस्तेमाल किया जाना है. इसके अलावा, चार हजार प्रशिक्षित इंजीनियरों को इस एक्सप्रेस-वे के निर्माणकार्य में लगाया गया था. केंद्रीय मंत्री के मुताबिक, फोर लेन के इस एक्सप्रेस-वे को 24 घंटे में 2.5 किमी तक बिछाया गया है, जो खुद में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है. जबकि, 50 किमी सिंगल लेन में 100 घंटे में सबसे अधिक मात्रा में चारकोल डालने का भी वर्ल्ड रिकॉर्ड बना है.
Aesthetic night views from the architectural marvel #Delhi_Mumbai_Expressway. Have a look!!#BuildingTheNation #PragatiKaHighway #GatiShakti pic.twitter.com/akjlyDVwnw
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) February 10, 2023
जानिए किन राज्यों से जुड़ेगा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे 1,386 किलोमीटर की लंबाई के साथ देश का सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे है, जो दिल्ली को आर्थिक राजधानी मुंबई के साथ जोड़ेगा. साथ ही ये एक्सप्रेस-वे दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र से होकर गुजरेगा. इस एक्सप्रेस-वे से जयपुर, अजमेर, कोटा और वडोदरा जैसे कई बड़े शहरों की कनेक्टिविटी बेहतर होगी.
एक्सप्रेस-वे पर मिलेगी कई सुविधाएं
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर रेस्टोरेंट, रेस्टरूम, शॉपिंग मॉल, होटल के अलावा अन्य सुविधाएं मिलेगी. इस एक्सप्रेस-वे पर यात्रियों की सुरक्षा के लिए हर 500 मीटर पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. एक्सप्रेस-वे के शुरू होने से दिल्ली-जयपुर हाईवे पर ट्रैफिक का दबाव कम होगा. बताया जा रहा है कि अभी दिल्ली से जयपुर या फिर मुंबई तक जाने के लिए इसी हाईवे का प्रयोग किया जाता है. एक्सप्रेस-वे के बनने के बाद दिल्ली-जयपुर हाईवे पर लगने वाले जाम से भी निजात मिल जाएगी. इस एक्सप्रेस-वे से सफर के दौरान दिल्ली-मुंबई के बीच यात्रा का समय 24 घंटे से घटकर केवल बारह घंटे का रह जाएगा. बता दें कि इस एक्सप्रेस-वे के निर्माण की शुरूआत 9 मार्च 2019 को हुई थी. हालांकि, कोरोना महामारी के दौरान लगे लॉकडाउन में इसका निर्माण कार्य रोक दिया गया था.