चांदनी चौक में हुनमान मंदिर तोड़ने का मामला : केजरीवाल और मोदी सरकार आमने-सामने, विहिप का हंगामा

demolition of Hanuman Mandir, Delhi Government, Delhi High Court, Modi government, adesh gupta दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में हनुमान मंदिर तोड़े जाने के मामले में दिल्‍ली की अरविंद केजरीवाल सरकार और केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार आमने-सामने आ गयी है. दिल्‍ली भाजपा अध्‍यक्ष आदेश गुप्‍ता ने केजरीवाल सरकार पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि साजिश के तहत मंदिर को तोड़ा गया. उन्‍होंने कहा, अरविंद केजरीवल सरकार अगर चाहती तो मंदिर बच सकती थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2021 3:27 PM

दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में हनुमान मंदिर तोड़े जाने के मामले में दिल्‍ली की अरविंद केजरीवाल सरकार और केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार आमने-सामने आ गयी है. दिल्‍ली भाजपा अध्‍यक्ष आदेश गुप्‍ता ने केजरीवाल सरकार पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि साजिश के तहत मंदिर को तोड़ा गया. उन्‍होंने कहा, अरविंद केजरीवल सरकार अगर चाहती तो मंदिर बच सकती थी.

केजरीवाल एक तरफ तो हनुमान की भक्‍ति करने का ढोंग करते हैं, दूसरी ओर साजिश के तहत मंदिर को तोड़ने का काम किया. उन्‍होंने कहा, मंदिर को फिर से वहीं बनायी जानी चाहिए.

दूसरी ओर आम आदमी पार्टी ने मंदिर तोड़े जाने के मामले को एमसीडी की कार्रवाई बता दिया है. आप ने कहा, चांदनी चौक स्‍थित मंदिर को एमसीडी ने कोर्ट के आदेश पर तोड़ने का काम किया है. आप के कहा, PWD ने मंदिर तोड़ने का आदेश दिया था.

आप ने कहा, भाजपा शासित नार्थ MCD द्वारा पुलिस की मौजूदगी में चांदनी चौक में भगवान हनुमान जी का मंदिर तोड़ा गया. छोटे छोटे जगह तोड़ने के समय कोर्ट में बताया जाता है कि उनके पास पुलिस उपलब्ध नहीं है, लेकिन भाजपा हनुमान जी का मंदिर तोड़ने के लिए 1000 पुलिस वाले तैनात करती है.

आप ने दिल्ली भाजपा अध्यक्ष से पूछा कि वे बताए की उनके मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के जाने बिना उनका अफसर हाईकोर्ट में शपथ पत्र देकर कैसे कह रहा है कि हमने सारी तैयारी कर ली है मंदिर को तोड़ दिया जाएगा.

मंदिर तोड़ने जाने को लेकर विहिप और बजरंग दल का प्रदर्शन

मंदिर तोड़ने जाने को लेकर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के सदस्यों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया और केजरीवाल सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. दिल्‍ली पुलिस ने विरोध प्रदर्शन कर रहे विहिप और बजरंग दल के नेताओं को हिरासत में ले लिया.

प्रदर्शनकारी भगवा झंडे थामे हुए थे. उन्होंने गौरी शंकर मंदिर से लेकर उस स्थान तक मार्च निकाला जहां मंदिर बना था. उन्होंने नारेबाजी भी की. पुलिस ने उन्हें बेरिकेड लगाकर रोक दिया। विहिप के प्रवक्ता महेंद्र रावत ने बताया कि दिल्ली के प्रमुख कपिल खन्ना, उपाध्यक्ष सुरेंद्र गुप्ता, सचिव रवि जी और बजरंग दल के राज्य संयोजक बी बत्रा समेत 15-20 कार्यकर्ताओं और नेताओं को प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने हिरासत में ले लिया.

गौरतलब है कि उत्तर दिल्ली नगर निगम ने अदालत के आदेश के बाद रविवार को मंदिर को तोड़ दिया था. यह चांदनी चौक सौंदर्यीकरण योजना का हिस्सा है.

Posted By – Arbind kumar mishra

Next Article

Exit mobile version