Covid-19 : भारत के इन राज्यों में कोरोना केस एक लाख से ज्यादा, सबसे ज्यादा मौत महाराष्ट्र में, जानें झारखंड-बिहार का हाल

Covid-19 : देश में कोविड-19 का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. कई राज्य तो ऐसे हैं जहां आंकड़ा एक लाख के पार चला गया है. पिछले 24 घंटे की बात करें तो भारत में कोविड-19 के 37,148 मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या 11,55,191 पर पहुंच गई, जबकि स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या भी बढ़कर 7,24,577 हो गई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2020 1:43 PM

देश में कोविड-19 का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. कई राज्य तो ऐसे हैं जहां आंकड़ा एक लाख के पार चला गया है. पिछले 24 घंटे की बात करें तो भारत में कोविड-19 के 37,148 मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या 11,55,191 पर पहुंच गई, जबकि स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या भी बढ़कर 7,24,577 हो गई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार सुबह जानकारी दी कि एक दिन में 587 लोगों की मौत के साथ मृतक संख्या 28,084 पर पहुंच गई है. देश में फिलहाल 4,02,529 लोग कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में हैं जबकि अब तक 7,24,577 लोग इससे उबर चुके हैं. अब तक 62.72 प्रतिशत लोग स्वस्थ हो चुके हैं.

किस राज्य में कितनी मौत : यह लगातार छठा दिन है जब कोविड-19 के 30,000 से अधिक मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में हुई 587 मौतों में से, 176 लोग महाराष्ट्र से, 72 कर्नाटक से, 70 तमिलनाडु से, 54 आंध्र प्रदेश और 46 लोग उत्तर प्रदेश से थे. वहीं पश्चिम बंगाल और दिल्ली में 35-35 लोगों की मौत हुई. गुजरात में 20, मध्य प्रदेश में 17 और जम्मू-कश्मीर में 10 लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा, राजस्थान में नौ लोगों की, पंजाब में आठ, तेलंगाना में सात, हरियाणा और ओडिशा में छह-छह, झारखंड में चार, उत्तराखंड में तीन, त्रिपुरा और मेघालय में दो-दो तथा असम, गोवा, छत्तीसगढ़, केरल और पुडुचेरी में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है.

20 जुलाई तक 1,43,81,303 नमूनों की जांच : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक 20 जुलाई तक तकरीबन 1,43,81,303 नमूनों की जांच की गई जिनमें से 3,33,395 लोगों की जांच सोमवार को की गई.

सबसे ज्यादा मौत महाराष्ट्र में : अब तक हुई 28,084 लोगों की मौत में से सर्वाधिक 12,030 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई है. इसके बाद दिल्ली में 3,663, तमिलनाडु में 2,551, गुजरात में 2,162, कर्नाटक में 1,403, उत्तर प्रदेश में 1,192, पश्चिम बंगाल में 1,147, मध्य प्रदेश में 738 और आंध्र प्रदेश में 696 लोगों की मौत हुई है. राजस्थान में कोविड-19 से अब तक 568 लोगों की, तेलंगाना में 422, हरियाणा में 355, पंजाब में 262, जम्मू-कश्मीर में 254, बिहार में 217, ओडिशा में 97, असम में 58, उत्तराखंड में 55, झारखंड में 53 और केरल में 43 लोगों की मौत हुई है. पुडुचेरी में 29 लोगों की बीमारी से मौत हुई है. वहीं छत्तीसगढ़ में 25, गोवा में 23, चंडीगढ़ में 12, हिमाचल प्रदेश में 11, त्रिपुरा में सात, मेघालय में चार, अरुणाचल प्रदेश में तीन, दादरा और नगर हवेली तथा दमन दीव और लद्दाख में दो-दो लोगों ने इस बीमारी के कारण दम तोड़ा है.

सबसे ज्यादा मामले भी महाराष्ट्र में : कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक 3,18,695 मामले महाराष्ट्र में हैं. दूसरे नंबर पर तमिलनाडु है, जहां 1,75,678 मामले सामने आए हैं और तीसरे नंबर पर दिल्ली है, जहां 1,23,747 मामले सामने आए हैं. इसके बाद कर्नाटक में 67,420, आंध्र प्रदेश में 53,724, उत्तर प्रदेश में 51,160, गुजरात में 49,353 और तेलंगाना में 46,274 मामले हैं. पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के मामले बढ़कर 44,679, राजस्थान में 30,390, बिहार में 27,646, हरियाणा में 26,858, असम में 25,382 और मध्य प्रदेश में 23,310 हो गए हैं. ओडिशा में संक्रमित हुए लोगों की संख्या 18,110, जम्मू-कश्मीर में 14,650, केरल में 13,274 और पंजाब में 10,510 है. झारखंड में कुल 5,756 लोग संक्रमण की चपेट में आए हैं. वहीं छत्तीसगढ़ में 5,561, उत्तराखंड में 4,642, गोवा में 3,853, त्रिपुरा में 3,079, पुडुचेरी में 2,092, मणिपुर में 1,925, हिमाचल प्रदेश में 1,631 और लद्दाख में 1,195 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. नगालैंड में कोविड-19 के 1,021 मामले, अरुणाचल प्रदेश में 790, चंडीगढ़ में 737 और दादरा एवं नगर हवेली तथा दमन और दीव में कुल 684 मामले हैं. मेघालय से 466 और सिक्किम से 305 मामले सामने आए हैं. मिजोरम में अब तक कुल 297 लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में 207 मामले हैं.

Posted By : Amitabh Kumar

Next Article

Exit mobile version