Budget 2023: बजट सत्र हंगामेदार होने के आसार, महंगाई-रोजगार समेत इन मुद्दों पर सरकार को घेरेगा विपक्ष

Budget Session 2023: 31 जनवरी से शुरू होने वाले बजट सत्र में महंगाई-रोजगार, चीन के साथ सीमा विवाद, अर्थव्यवस्था, सेंसरशिप समेत अन्य मुद्दों पर विपक्ष ने सरकार को घेरने की योजना बनाई है.

By Agency | January 29, 2023 6:13 PM

Budget Session 2023: संसद के 31 जनवरी से शुरू होने वाले बजट सत्र में केंद्र सरकार की नजर राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव और वित्त वर्ष 2023-24 के आम बजट आदि पर सुचारू रूप से चर्चा कराने पर रहेगी. हालांकि, महंगाई-रोजगार, चीन के साथ सीमा विवाद, अर्थव्यवस्था, सेंसरशिप समेत अन्य मुद्दों पर विपक्ष के हमलावर रुख को देखते हुए बजट सत्र के हंगामेदार होने की पूरी संभावना व्यक्त की जा रही है.

30 जनवरी को सर्वदलीय बैठक

इसी के मद्देनजर, सरकार ने बजट सत्र से पहले विभिन्न विषयों पर आम राय बनाने के लिये 30 जनवरी को राजनीतिक दलों के सदन के नेताओं की सर्वदलीय बैठक बुलायी है. न्यूज एजेंसी पीटीआई-भाषा की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि यह बैठक संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी द्वारा संसदीय ग्रंथालय भवन में 30 जनवरी को बुलाई गयी है.

चीन के मुद्दे पर चर्चा चाहती है कांग्रेस

कांग्रेस चीन के मुद्दे पर चर्चा चाहती है. वहीं, तृणमूल कांग्रेस (TMC), वामदलों, आरएसपी सहित कई विपक्षी दलों ने संसद सत्र के दौरान महंगाई, बेरोजगारी, अर्थव्यवस्था से जुड़े मुद्दों, केंद्र-राज्य संबंध आदि पर सरकार को घेरने का इरादा जताया है. टीएमसी ने सत्र के दौरान केंद्र राज्य संबंध, बीबीसी के विवादास्पद वृतचित्र की पृष्ठभूमि में सेंसरशिप का मुद्दा उठाने पर जोर दिया है.

सभी दलों का सहयोग चाहती है सरकार

संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने इस बारे में पूछे जाने पर भाषा से कहा कि बजट सत्र के पहले हिस्से में राष्ट्रपति का अभिभाषण और उनके अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होगी. आम बजट पेश किया जायेगा. यह काफी महत्वपूर्ण सत्र है, हम सभी दलों का सहयोग चाहते हैं. विपक्षी दलों द्वारा उठाए जाने वाले मुद्दों के संबंध में उन्होंने कहा कि विपक्ष के मुद्दों पर कार्य मंत्रणा समिति में चर्चा होती है और नियमों के अनुसार उन्हें लिया जाता है.

31 जनवरी से शुरू होगा संसद का बजट सत्र

संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होगा. इस दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू लोकसभा और राज्यसभा के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगी. 31 जनवरी को ही सरकार आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेगी. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी, 2023 को वित्त वर्ष 2023-24 का केंद्रीय बजट पेश करेंगी. बजट सत्र का पहला चरण 13 फरवरी तक चलेगा, जबकि दूसरा चरण 13 मार्च से शुरू होकर 6 अप्रैल तक चलेगा. बजट सत्र के दौरान 27 बैठक होंगी.

पुराने संसद भवन के केंद्रीय कक्ष में ही होगा राष्ट्रपति का अभिभाषण

पहले ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि बजट सत्र के पहले दिन राष्ट्रपति का संयुक्त अभिभाषण नए संसद भवन में होगा. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने हालांकि सभी कयासों पर विराम लगाते हुए हाल ही में ट्वीट कर जानकारी दी है कि नए संसद भवन का कार्य अभी जारी है. उन्होंने कहा कि ऐसे में राष्ट्रपति का अभिभाषण पुराने संसद भवन के केंद्रीय कक्ष में ही होगा. संसद के बजट सत्र के पहले चरण में विधेयकों पर चर्चा और पारित किये जाने की संभावना कम है. हालांकि, सत्र के दूसरे चरण में कई महत्वपूर्ण विधेयक पेश किए जा सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version