Breaking News : उत्तराखंड हिमस्खलन: 384 लोगों को बचाया गया, 10 लोगों का शव बरामद

Breaking News Live :

By Prabhat Khabar Print Desk | April 24, 2021 6:38 PM

मुख्य बातें

Breaking News Live :

लाइव अपडेट

उत्तराखंड हिमस्खलन: 384 लोगों को बचाया गया, 10 लोगों का शव बरामद

उत्तराखंड ग्लेसियर खिसखने की घटना में लापता 384 लोगों को बचाया गया है. 10 शव बरामद किये गये हैं. अब भी 8 लोग लापता है, जिनकी तलाश चल रही है. राहत बचाव कार्य में लगी भारतीय सेना ने इसकी जानकारी दी.

जस्टिस एनवी रमन्ना बने भारत के मुख्य न्यायाधीश, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दिलाई शपथ

जस्टिस एनवी रमन्ना ने शनिवार को भारत के अगले मुख्य न्यायाधीश का शपथ ग्रहण कर लिया है. वे निवर्तमान मुख्य न्यायाधीश अरविंद शरद बोवड़े की जगह लेंगे. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में उन्हें शपथ दिलाई.

जयपुर गोल्डन अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से शुक्रवार की रात में 25 मरीजों की मौत, अस्पताल प्रशासन ने हाईकोर्ट को दी जानकारी

दिल्ली के जयपुर गोल्डन अस्पताल ने शनिवार को हाईकोर्ट को बताया है कि शुक्रवार की रात को कोरोना के 25 मरीजों की मौत हो गई. जयपुर गोल्डन अस्पताल दिल्ली का छठा अस्पताल है, जिसने हाईकोर्ट को ऑक्सीजन की कमी से मरीजों की मौत की शिकायत की है. दिल्ली हाईकोर्ट में राजधानी के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी पर सुनवाई चल रही है.

दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी पर हाईकोर्ट में सुनवाई शुरू

देश की राजधानी दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी को लेकर हाईकोर्ट में सुनवाई शुरू हो गई है. पंजाबी बाग स्थित अग्रसेन अस्पताल की ओर से ऑक्सीजन की कमी को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी.

दिल्ली के जयपुर गोल्डन अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से 20 मरीजों की मौत

दिल्ली के जयपुर गोल्डन अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी की वजह से 20 मरीजों की मौत हो गई. अस्पताल के एमडी डीके बलूजा ने कहा कि अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से 20 मरीजों की मौत हो गई. देश और दुनिया से जुड़ी हर Breaking News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.

महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के कई ठिकानों पर मारे जा रहे सीबीआई के छापे, जांच एजेंसी ने दर्ज किया केस

महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ जांच एजेंसी सीबीआई की ओर से केस दर्ज किया गया है. इसके साथ ही, जांच एजेंसी ने देशमुख के कई ठिकानों पर छापेमारी भी शुरू कर दी है. देशमुख को भ्रष्टाचार के मामले में अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था.

हिमाचल के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी, बारा-लाचा दर्रा में फंसे 234 लोगों को बचाया गया

हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटे में ऊंचाई वाले कई इलाकों में हिमपात हुआ, जबकि अन्य हिस्सों में बारिश हुई. मौसम विज्ञान विभाग के एक अधिकारी के अनुसार, भारी बर्फबारी के कारण मनाली-लेह सड़क पर लाहौल-स्पीति जिले में बारा-लाचा दर्रा में फंसे 234 लोगों को बचा लिया गया. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शिमला शहर के संजौली इलाके में भारी बारिश के कारण पांच मंजिला इमारत ढह गई. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि देखभाल करने वाले (केयरटेकर) को छोड़कर इमारत में कोई नहीं रहता था. मौसम विज्ञान केंद्र, शिमला के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि किन्नौर जिले के काल्पा और लाहौल-स्पीति के केलांग में क्रमश: 38.4 सेंटीमीटर और 20 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई. इसके अलावा, जुब्बाल, कोटखाई, नरकंडा, रोहरू, खदराला और मनाली में भी बर्फकारी हुई. राज्य में सबसे कम तापमान केलांग में शून्य से 1.4 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान उना में 25.2 डिग्री सेल्सियस रहा.

Next Article

Exit mobile version