Breaking News: यास तूफान के कारण मारे गये लोगों के परिजनों को चार-चार लाख मुआवजा देगी बिहार सरकार

Breaking News update: यास तूफान (Cyclone Yaas) से प्रभावित इलाकों का आज पीएम मोदी एरियल सर्वे करेंगे. तूफान से हुए नुक्सान की समीक्षा बैठ कभी लेंगे पीएम मोदी. 12वीं बोर्ड की परीक्षा (12th Board Examination) रद्द होगी या नहीं सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में आज होगी सुनवाई. जीएसटी काउंसिल के फैसलों की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देंगी जानकारी. वहीं, मेहुल चोकसी को दूसरे देश भेजा जाए या नहीं, डोमिनिका की अदालत में आज सुनवाई. देश में कोरोना के आंकड़े (Coronavirus in India) में कमी आयी है, लेकिन ब्लैक फंगस (black fungus) के बढ़ते मामले ने बढ़ा दी हैं चिंताएं. देश-दुनिया की तमाम खबरों के लिए बने रहे prabhatkhabar.com के साथ...

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2021 10:38 PM

मुख्य बातें

Breaking News update: यास तूफान (Cyclone Yaas) से प्रभावित इलाकों का आज पीएम मोदी एरियल सर्वे करेंगे. तूफान से हुए नुक्सान की समीक्षा बैठ कभी लेंगे पीएम मोदी. 12वीं बोर्ड की परीक्षा (12th Board Examination) रद्द होगी या नहीं सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में आज होगी सुनवाई. जीएसटी काउंसिल के फैसलों की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देंगी जानकारी. वहीं, मेहुल चोकसी को दूसरे देश भेजा जाए या नहीं, डोमिनिका की अदालत में आज सुनवाई. देश में कोरोना के आंकड़े (Coronavirus in India) में कमी आयी है, लेकिन ब्लैक फंगस (black fungus) के बढ़ते मामले ने बढ़ा दी हैं चिंताएं. देश-दुनिया की तमाम खबरों के लिए बने रहे prabhatkhabar.com के साथ…

लाइव अपडेट

यास तूफान के कारण मारे गये लोगों के परिजनों को चार-चार लाख मुआवजा देगी बिहार सरकार

यास तूफान के कारण मारे गये लोगों के परिजनों को चार-चार लाख मुआवजा देगी बिहार सरकार

पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में 424 और कर्नाटक में 401 लोगों की कोरोना से हुई मौत

पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में 424 और कर्नाटक में 401 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. वहीं महाराष्ट्र में 20,740 मामले सामने आये हैं, जबकि कर्नाटक में 22,823 केस सामने आये हैं.

GST कौंसिल की बैठक में छोटे करदाताओं को लेट फीस में राहत देने का किया गया फैसला

GST कौंसिल की बैठक में छोटे करदाताओं को लेट फीस में राहत देने का किया गया फैसला. इस संबंध में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जानकारी दी.

तमिलनाडु में सात जून तक बढ़ाया गया लाॅकडाउन

तमिलनाडु में सात जून तक बढ़ाया गया लाॅकडाउन

GST कौंसिल की बैठक शुरू

GST कौंसिल की बैठक शुरू हो गयी है. बैठक के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कुछ बड़ी घोषणाएं कर सकती हैं.

पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 1141 नये केस आये, 139 लोगों की हुई मौत

पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 1141 नये केस आये, 139 लोगों की हुई मौत

पीएम मोदी ने यास तूफान के दौरान मारे गये लोगों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये दिये जाने की घोषणा की

पीएम मोदी ने यास तूफान के दौरान मारे गये लोगों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये दिये जाने की घोषणा की

दिसंबर 2021 तक हर भारतवासी को कोरोना का टीका लग जायेगा

दिसंबर 2021 तक हर भारतवासी को कोरोना का टीका लग जायेगा, यह जानकारी आज केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने दी.

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़

जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गयी है.

दिल्ली में खुला लॉकडाउन

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कंस्ट्रक्शन गतिविधियों और फैक्ट्रियों को सोमवार सुबह से खोला जा रहा है. हम हफ़्ते दर हफ़्ते जनता के सुझावों और विशेषज्ञों की राय के आधार पर इसी तरह धीरे-धीरे लॉकडाउन खोलने की प्रक्रिया जारी रखेंगे. उन्होंने कहा कि बशर्ते कोरोना फिर से बढ़ने नहीं लगे.

दिल्ली में 31 मई के बाद खोला जाएगा लॉकडाउन

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि 31 मई के बाद से धीरे-धीरे दिल्ली में खोला जाएगा लॉकडाउन,

नारद स्टिंग मामले में चारों आरोपियों को जमानत

नारद स्टिंग मामले में चारों आरोपियों को कलकत्ता हाईकोर्ट ने दी जमानत.

योग गुरु स्वामी रामदेव के खिलाफ एफआईआर

बंगाल में योग गुरु स्वामी रामदेव के खिलाफ आईएमए ने दर्ज कराई एफआईआर

सिद्धार्थ पिठानी को एनसीबी ने किया गिरफ्तार

ड्रग्स मामले में सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी को एनसीबी ने किया गिरफ्तार

जहरीली शराब से 11 की मौत 

यूपी के अलीगढ़ में बढ़ा मौत का आंकड़ा, जहरीली शराब से अब तक 11 लोगों की मौत (टीवी न्यूज)

पीएम मोदी पहुंचे भुवनेश्वर

साइक्लोन यास से हुए नुकसान का जायजा लेने पीएम मोदी भुवनेश्वर पहुंच गए हैं.

12वीं बोर्ड परीक्षा पर सोमवार को होगी सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) और काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन को सीबीएसई, आईसीएसई बारहवीं की परीक्षा रद्द करने के निर्देश देने की मांग करने वाली याचिका पर सुनवाई को सोमवार के लिए स्थगित कर दिया है.

बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार

बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 266 अंकों की उछाल

रोहित करोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पहलवान सागर हत्याकांड में सुशील कुमार का करीबी रोहित करोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में अबतक 8 लोगों को गिरफ़्तारी हो चुकी है.

जीएसटी काउंसिल की बैठक

जीएसटी काउंसिल की बैठक, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण करेंगी अध्यक्षता

पीएम मोदी करेंगे एरियल सर्वे

यास तूफान से मची तबाही का आज पीएम मोदी जायजा लेंगे. पीएम मोदी बंगाल और ओडिशा में हुए नुकसान का हवाई सर्वेक्षण करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी दोनों राज्यों के सीएम के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे. पीएम मोदी पहले ओडिशा के प्रभावित इलाकों का सर्वे करेंगे. इसके बाद वो समीक्षा बैठक करेंगे. वहीं बंगाल के पूर्वी मिदनापुर जिलों के प्रभावित इलाकों का पीएम हवाई सर्वेक्षण करेंगे.

गृह मंत्रालय ने बढ़ाई पाबंदियां

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने देश व्यापी कोरोना प्रतिबंधों को 30 जून तक बढ़ा दी है. केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने यह आदेश जारी किया है. बता दें, देश में कोरोना के नये संक्रमितों की संख्या में कमी आई है. लेकिन आंकड़े अभी भी डरा रहे हैं. वहीं, केंद्र की ओर से राज्यों को यह छूट दी गयी है कि वे अपने राज्य की स्थिति को देखते हुए इन पाबंदियों पर विचार कर सकते हैं. गौरतलब है कि 29 अप्रैल को जारी एक आदेश में गृहमंत्रालय ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कोरोना वायरस के संक्रमण पर रोक लगाने के लिए कई पाबंदी लगाने के आदेश जारी किये थे.

केरल में 31 मई तक दस्तक देगा दक्षिणपश्चिम मानसून

मिनिस्ट्री ऑफ अर्थ साइंस ने कहा है कि, दक्षिण-पश्चिम मानसून दक्षिण-पश्चिम और बंगाल की पूर्व-मध्य खाड़ी के कुछ हिस्सों और दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी के अधिकांश इलाकों में आगे बढ़ गया है. बताया जा रहा है कि केरल में 31 मई के आसपास दक्षिण-पश्चिम मानसून की शुरुआत के लिए परिस्थितियां अनुकूल होने की संभावना है. भारतीय मानसून क्षेत्र में मानसून की शुरुआती बारिश दक्षिण अंडमान सागर से होती है और उसकी बाद मानसूनी हवाएं उत्तर पश्चिम दिशा में बंगाल की खाड़ी की ओर बढ़ती हैं. देश और दुनिया से जुड़ी हर Breaking News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.

Posted by: Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version