ED जांच क्यों नहीं कर रही है? अदाणी मामले पर तृणमूल सांसद ने लोकसभा में पूछा ये सवाल

इडी हर विपक्षी दल के नेताओं के पीछे है, लेकिन वह इस कंपनी के खिलाफ जांच क्यों नहीं कर रही है? आज भी लोकसभा में गूंगा अदाणी का मामला. जानें तृणमूल सांसद ने लोकसभा में क्या कहा

By Prabhat Khabar Print Desk | February 9, 2023 1:49 PM

अदाणी मामले की गूंज गुरुवार को भी संसद में सुनाई दी. तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद सौगत रॉय ने अदाणी समूह से जुड़े मामले का उल्लेख करते हुए लोकसभा में कहा कि सेबी (भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड) को इसकी जांच करनी चाहिए. उन्होंने अदाणी समूह का नाम लिये बगैर यह सवाल भी किया कि विपक्षी दलों के नेताओं के पीछे पड़ने वाला प्रवर्तन निदेशालय (इडी) इस कंपनी के खिलाफ जांच क्यों नहीं कर रहा है?

तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद सौगत रॉय ने वित्त वर्ष 2023-24 के केंद्रीय बजट पर सदन में हो रही सामान्य चर्चा में भाग लेते हुए यह बात कही. तृणमूल कांग्रेस सदस्य ने ‘हिंडनबर्ग रिसर्च’ की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि अदाणी समूह को तीन दिन में 10 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ. उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि सेबी को इस मामले की जांच करनी चाहिए.

इडी हर विपक्षी दल के नेताओं के पीछे

सौगत रॉय ने ने सवाल किया कि इडी हर विपक्षी दल के नेताओं के पीछे है, लेकिन वह इस कंपनी के खिलाफ जांच क्यों नहीं कर रही है? चर्चा में भाग लेते हुए सौगत रॉय ने यह भी कहा कि बजट पर चर्चा हो रही है, लेकिन वित्त मंत्री सदन में मौजूद नहीं हैं, यह दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री के साथ ही, रेल मंत्री को भी सदन में होना चाहिए. इस पर संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यसभा में हैं और ऐसे में उच्च सदन के सारे सदस्य वहां हैं.

Also Read: अदाणी ग्रुप के खिलाफ हिंडनबर्ग रिपोर्ट की जांच की याचिकाओं पर कल सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट
केंद्र सरकार कर रही है पश्चिम बंगाल की उपेक्षा

रॉय ने आरोप लगाया कि कि केंद्र सरकार पश्चिम बंगाल की उपेक्षा कर रही है, राज्य के लिए मनरेगा की राशि जारी नहीं की गयी है. उन्होंने कहा कि मनरेगा का पैसा तत्काल जारी किया जाना चाहिए. पश्चिम बंगाल में जो भी रेल परियोजनाएं हैं उन्हें पूरा किया जाना चाहिए. तृणमूल कांग्रेस के सांसद ने आरोप लगाया कि इस बजट में भविष्य को लेकर कोई दृष्टिकोण नहीं है. यह अवसरवादी और जनविरोधी बजट है.

भाषा इनपुट के साथ

Next Article

Exit mobile version