दिल्ली में नाबालिग छात्र और टीचर को ऑनलाइन स्टॉक कर रहा था आरोपी, पटना से हुई गिरफ्तारी

डीसीपी सागर सिंल कलसी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया है कि सिविल लाइन थाने से हमें अगस्त में एक स्कूल से शिकायत मिली कि कुछ स्टूडेंट्स को इंटरनेशनल नंबर से कॉल और SMS से परेशान किया जा रहा है. लड़कियों को फोटोग्राफ से ब्लैकमेल किया जा रहा था. एक शख़्स को पकड़ा हैं, हमें सबूत भी मिले हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2021 8:26 AM

दिल्ली के एक बड़े स्कूल की 50 से अधिक छात्र और शिक्षिकाओं को ऑनलाइन स्टॉक करने के आरोप में पटना से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. इस संबंध में सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी थी जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.

डीसीपी सागर सिंल कलसी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया है कि सिविल लाइन थाने से हमें अगस्त में एक स्कूल से शिकायत मिली कि कुछ स्टूडेंट्स को इंटरनेशनल नंबर से कॉल और SMS से परेशान किया जा रहा है. लड़कियों को फोटोग्राफ से ब्लैकमेल किया जा रहा था. एक शख़्स को पकड़ा हैं, हमें सबूत भी मिले हैं.

Also Read: Delhi Crime News : बच्चा गोद में लिए चेन स्नैचर से भिड़ी महिला, तो कर दिया चाकू से वार, अस्पताल में मौत

सूत्रों की मानें तो पटना से एक छात्र को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी कई नयी तकनीक और हाईटेक ऐप के जरिये टीचर और छात्राओं को परेशान कर रहा था. इस संबंध में 6 अगस्त को ही सिविल लाइंस थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी थी.

Also Read: Delhi News : दिल्ली में इस साल अब तक डेंगू के 273 मामले, 149 मामले अकेले सितंबर में

आरोपी नाबालिग लड़कियों को ऑनलाइन स्टॉक कर रहा था और व्हाट्सऐप पर मैसेज भेजकर परेशान कर रहा था. आरोपी ने 33 वर्चुअल नंबर का प्रयोग करके 50 से अधिक लड़कियों को परेशान किया है.

Next Article

Exit mobile version