दहेज की मांगों से तंग आकर दुल्हन ने शादी तोड़ी

भिंड : दहेज की लगातार की जारी मांगों और अपने भावी ससुराल वालों की ओर से अपने परिवार के साथ किए जा रहे दुर्व्यवहार से तंग आकर यहां मेहगांव शहर की एक युवती ने अपनी शादी तोड दी और बारात को वापस जाने के लिए बाध्य कर दिया. पुलिस उपायुक्त (डीएसपी) विमल कुमार जैन ने […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 6, 2016 3:41 PM

भिंड : दहेज की लगातार की जारी मांगों और अपने भावी ससुराल वालों की ओर से अपने परिवार के साथ किए जा रहे दुर्व्यवहार से तंग आकर यहां मेहगांव शहर की एक युवती ने अपनी शादी तोड दी और बारात को वापस जाने के लिए बाध्य कर दिया. पुलिस उपायुक्त (डीएसपी) विमल कुमार जैन ने आज बताया कि यह घटना कल रात उस समय हुयी जब मलखान सिंह की बेटी मीनाक्षी दुल्हे के परिवार के शराब के नशे में धुत लोगों के व्यवहार से क्षुब्ध हो गयी.

वे ना केवल उसके माता-पिता से पहले से तय राशि से दो लाख रुपया अधिक नकद की मांग कर रहे थे बल्कि उन्होंने उनकी मांगों को मानने से इंकार करने पर युवती के परिवार के सदस्यों के साथ हाथापाई भी की थी. युवती के पिता मलखान सिंह ने बताया कि इसके बाद मीनाक्षी ने साहसिक कदम उठाया और मनीष (दुल्हा) से शादी करने से इंकार कर दिया जिसके बाद उन्हें अपनी बारात वापस ले जाने पर बाध्य होना पडा. बाद में दुल्हन अपने परिवार के सदस्यों के साथ मेहगांव थाना पहुंची और दहेज उत्पीडन कानून के संबंधित धाराओं के तहत आरोपी के खिलाफ एक मामला दर्ज कराया.

Next Article

Exit mobile version